बाबा श्याम का सजेगा बाराद्वार में दरबार- 03 मार्च को दुग्धाभिषेक के साथ बाराद्वार में आगाज होगा 27वें श्याम महोत्सव का

बाराद्वार में 3 मार्च की रात्रि सजेगा श्याम बाबा का भब्य एवं आकर्षक दरबार, शाम 4 बजे निकलेगी निशान यात्रा

कानपुर, भाटापारा एवं जमनीपाली के कलाकारों द्वारा सुनाया जाएंगे श्री श्याम भजन

सक्ति- – श्री राधामदन मोहन मंदिर बाराद्वार के आयोजकत्व में आगामी 3 व 4 मार्च को नगर में दो दिवसीय 27वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा के पावन सानिध्य में धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूर्णतः की ओर है। आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने बतलाया कि आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी (लाला भैया), कैलाश जैजैपुरिया, विष्णु जिंदल, ओमप्रकाश केडिया, सतीश जिंदल, पुरूषोत्तम सांवडिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, गिरवर जिंदल, कैलाश बंसल, सुनील कलानोरिया, महेश कलानोरिया के साथ युवाओं की टीम महोत्सव को सफल बनाने पूरी तन्मयता से जुटी हुई है। देशभर के श्याम भक्तों को आमंत्रण पत्र महोत्सव में शामिल होने के लिए भिजवाया गया है। श्याम महोत्सव 3 मार्च शुक्रवार की सुबह 5 बजे श्याम प्रभू के दुग्धाभिषेक के साथ आरंभ होगा। प्रातः 8 बजे अलौलिक श्रृंगार, 9 बजे अखंड ज्योति पाठ एवं शाम 4 बजे 1 हजार से अधिक निशानधारी श्याम भक्तों की विशाल निशान यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली जोयेगी, जो नगर भ्रमण पश्चात मंदिर पहुंचकर अपने अपने निशान श्याम प्रभु के चरणो में अर्पित कर गोस्वामी गोबिंद बाबा से प्रसाद प्राप्त करेंगे। रात्रि 7 बजे से छप्पन भोग दर्शन होगा, जिसके बाद रात्रि 8 बजे से श्री श्याम भजन संध्या एवं नृत्य नाटिका का आयोजन विद्याभूमि स्कूल परिसर में प्रारंभ होगा, जिसमें प्रसिध्द भजन गायिका कोमल तिवारी कानपुर, गायक पलाश शर्मा भाटापारा, अमिशी एवं आशी उपाध्याय जमनीपाली के द्वारा अपनी कर्णप्रिय आवाज में श्याम भजनों से भक्तों को सराबोर करेंगे। महोत्सव के दूसरे दिवस 4 मार्च शनिवार को प्रातः 7 बजे अखंड ज्योति, 11 बजे महाआरती पश्चात 12 बजे से भण्डारा (प्रसाद) के बाद 2 दिवसीय आयोजन का समापन होगा। 27वें श्याम महोत्सव हेतु श्री राधा मदन मोहन मंदिर, सत्संग भवन, श्यामा-कुंज में आकर्षक विद्युत झालरों व फूलों की सजावट की जा रही है एवं 3 मार्च को आयोजित भजन संध्या के लिए विद्याभूमि स्कूल परिसर में श्री श्याम बाबा का आकर्षक दरबार को पांचाल रायगढ के कलाकारों के द्वारा सजाया जा रहा हैं। बाराद्वार में आयोजित दो दिवसीय आयोजन में देशभर से श्याम भक्त एवं गोस्वामी गोविंद बाबा के भक्त बड़ी संख्या में आकर शामिल होंगे। इसी दिवस 131 सवामणी (प्रसाद) अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तों के द्वारा श्याम बाबा को लगाई जायेगी। गोस्वामी गोविंद बाबा ने अंचल के समस्त धर्मप्रेमियों से सपरिवार श्याम महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है। आयोजन को लेकर नगर के श्याम भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

 

आयोजन प्रमुख ने नगरवासीयों की बैठक लेकर 2 दिवसीय श्याम महोत्सव को सफल मनाने की अपील की – दो दिवसीय समारोह को सफल बनाने के लिए सोमवार की शाम भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोबिंद बाबा ने नगर की अखिल भारतीय मारवाडी महिला समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्याऐं सहित सभी महिलाओं एवं नगर के लोगों व श्याम भक्तों की एक बैठक श्री राधामदन मोहन मंदिर में आयोजित कर समारोह को सफल बनाने सहयोग करने का अनुरोध किया, जिस पर उपस्थित सभी श्रद्वालुओ ने यथा संभव योगदान देकर श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को सफल बनाने की बातें कही

श्याम महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण घर घर जाकर दिया जा रहा – मंगलवार की सुबह आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी की अगुवाई में आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा बाराद्वार नगर के सभी लोगों एवं उनके प्रतिष्ठानों में घर घर पैदल जाकर आमंत्रण पत्र देते हुए सभी सदस्यो को आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा सक्ती, खरसिया, रायगढ, चांपा, नैला, जांजगीर, अकलतरा, बिलासपुर, कोरबा, कटघोरा सहित विभीन्न शहरों में भी गोस्वामी गोविंद बाबा के भक्त एवं धर्मप्रमियों को आमंत्रण पत्र प्रेषित करते हुए उन्हें भीआमंत्रित किया गया हैं। आयोजन को लेकर तैयारियो जोर शोर से चल रही हैं एवं नगर के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *