आशाएं 2023- शक्ति के गुंजन एजुकेशन उच्चतर माध्यमिक स्कूल में हुआ आशाएं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम, जिले के कलेक्टर, एसपी, जिला शिक्षा अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन रहे मौजूद

सक्ति- शक्ति शहर के स्टेशन रोड में स्थित प्रतिष्ठित गुंजन एजुकेशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति में 21 जनवरी को आशाएं सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ वीणावादिनी मां सरस्वती म,भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर, स्वागत कर किया गया, इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर नितिन सोनी सहित आगंतुक शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया ,कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, जिला पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, जिला जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कांता प्रसाद राठौर, अधिवक्ता चितरंजय पटेल, रामनरेश यादव, सुमित शर्मा, रंजन सिन्हा, उदय वर्मा, महेश शर्मा सहित अन्य अतिथि मंचस्थ रहे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं जिला पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने कहा कि गुंजन एजुकेशन सेंटर में आयोजित आशाएं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चे बहुत सुंदर प्रस्तुति दे रहे हैं, तथा शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बच्चों की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए, जिससे बच्चे और अधिक तेजी से आगे बढ़ते हैं, तथा जिला जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने भी विद्यालय प्रबंधन का को साधुवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन करने की बात कही, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने भी कहा कि गुंजन एजुकेशन सेंटर शक्ति शहर में दशकों से स्थापित है, तथा इस विद्यालय ने अंग्रेजी माध्यम की एक बेहतर शिक्षा दी है जिससे यहां के बच्चे आज प्रदेश सहित देश के विभिन्न स्थानों में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं

कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे तथा आशाएं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने बहुत सुंदर विभिन्न अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसका आगंतुक जनों ने करतल ध्वनि के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा विद्यालय प्रबंधन की ओर से आगंतुक अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *