रीमिक्स कल्चर पर आग बबूला हुए एआर रहमान, नेहा कक्कड़ को मारा ताना

सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक की जुबानी जंग ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। 90 के दशक के सुपर डुपर हिट गाने मैंने पायल है छनकाई को नेहा कक्कड़ ने रीक्रिएट किया है, जिसे लेकर ओरिजनल गाने की सिंगर फाल्गुनी पाठक भड़की हुई हैं। बीते दिन उनके सपोर्ट सिंगर सोना मोहापात्रा भी उतर आईं। अब इस गरमा गर्मी के बीच दिग्गज म्यूजिशियन ए आर रहमान का भी बयान सामने आया है। सिंगर ने रीमिक्स कल्चर को बेहद घटिया बताया है।

एआर रहमान इन दिनों फिल्म पीएस-1 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मणिरत्नम की इस फिल्म में उन्होंने म्यूजिक दिया है। हाल ही में सिंगर ने इंग्लिश वेब साइट इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने रीमिक्स कल्चर को लेकर रिएक्ट किया। उन्होंने नेहा कक्कड़ का नाम तो नहीं लिया, लेकिन जिस तरह उन्होंने रीमिक्स करने वाले सिंगर्स को लताड़ लगाई है वह नेहा पर तंज लगता है।

बातचीत के दौरान जब एआर रहमान से पूछा गया कि दूसरे सिंगर्स द्वारा उनकी धुनों को रीमिक्स करने के बारे में वह क्या सोचते हैं तो उन्होंने कहा, “जितना ज्यादा मैं इसे (रीमिक्स कल्चर) देखता हूं, यह उतना ही बर्बाद होता जा रहा है। कंपोजर की इंटेशन विकृत हो जाती है। लोग कहते हैं- मैंने इसे री-इमेजिन किया है। तुम होते कौन हो री-इमेजिन करने वाले? मैं खुद भी हमेशा किसी और के काम को लेकर सावधान रहता हूं। आपको दूसरों के काम की इज्जत करनी चाहिए और मुझे लगता है ये ग्रे एरिया है। हमें इसे ठीक करने की जरूरत है।”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *