चौकी अड़भार थाना मालखरौदा जिला शक्ति (छ.ग.) ग्राम बुंदेली में शराब बनाने हेतु 50 बोरी महुआ पास किया गया नष्ट

पुलिस ने किया 50 बोरे महुवे को नष्ट

सक्ती- सक्ती जिला पुलिस अधीक्षक एम. आर आहिरे (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती तस्लीम आरिफ के द्वारा क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब पर अंकुश लगाने की शीघ्र निर्देश देने पर उप निरीक्षक नवीन पटेल चौकी प्रभारी के हमराह स्टाफ के चौकी अडभार क्षेत्र के ग्राम बुंदेली के लोगों द्वारा काफी मात्रा में महुआ शराब बनाने के लिये महुआ पास को तालाब के आस पास में रखे होने की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी महोदय को अवगत कराकर हमराह स्टाफ के ग्राम बुंदेली में जाकर तालाब किनारे खेत की मैड नहर पार के नीचे खेत में रखे महुआ शराब बनाने हेतु महुआ पास (लहान) करीबन 50 बोरी प्लास्टिक में भरा को नष्ट किया गया एवं गांव बालों को कच्ची महुआ शराब निर्माण एवं विकय नहीं करने हेतु हिदायत दिया गया उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन पटेल, आर अशोक साहू राजेश साहू, जोगेश राठौर, उमेश साहू, हरिहर सिंह, महेश मधुकर का सराहनीय योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *