छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सप्तम अग्र अलंकरण समारोह के लिए 18 चयनित प्रतिभागियों की हुई घोषणा, 7 जनवरी की सुबह श्री अग्रवाल सभा कोरबा के आतिथ्य में आयोजित होटल जश्न में किए जाएंगे सम्मानित

8 एवम 09 जनवरी को दो दिवसीय अग्र अलंकरण एवं प्रांतीय अधिवेशन का होगा भव्य आयोजन

सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सप्तम अग्र अलंकरण समारोह एवं 15 वें प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन श्री अग्रवाल सभा कोरबा के आतिथ्य में 7 एवं 8 जनवरी 2023 को होटल जश्न कोरबा में किया गया है,तथा इस कार्यक्रम के दौरान 7 जनवरी की सुबह अग्रवाल समाज की छत्तीसगढ़ प्रदेश में निवासरत अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने वाली हस्तियों को जहां अग्र अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा वहीं दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अलग-अलग युवा सत्र, महिला सत्र, मोटिवेशनल सेमिनार,खुला सत्र,सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की टीम सहित अग्रवाल सभा कोरबा के सभी पदाधिकारी/ सदस्य जुटे हुए हैं, एवं 2 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की अग्र अलंकरण जुरी द्वारा 7 जनवरी के कार्यक्रम हेतु अट्ठारह प्रतिभागियों की चयन सूची घोषित की गई है,जिन्हें अग्र अलंकरण के दौरान निर्धारित क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा जिसमें सर्वप्रथम

(1)- स्वर्गीय अंगूरीदेवी मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रदीप पुरस्कार प्रायोजक स्वर्गीय मूलचंद परिवार राजनांदगांव द्वारा उच्च शिक्षा या समकक्ष के क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट–अपूर्व अग्रवाल बिलासपुर, सुपुत्र डॉ गजेंद्र कुमार अग्रवाल को मास्टर्स इन आर्किटेक्चर में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर दिया जायेगा

(2)- स्वर्गीय चंदा देवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल स्मृति अग्र गौरव पुरस्कार,प्रायोजक-श्री सियाराम अग्रवाल हनुमान परिवार रायपुर द्वारा प्रदत IAS/IPS/IFS/ IES के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ईशु अग्रवाल धमतरी IPS सुपुत्र विजय अग्रवाल को यूपीएससी परीक्षा में 81 स्थान प्राप्त करने पर

(3)- स्वर्गीय रामबाई जमुनादास अग्रवाल स्मृति अग्र भूषण पुरस्कार,प्रायोजक- मूलचंद अग्रवाल बिल्हा द्वारा प्रदत्त समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पर डॉ दुलीचंद अग्रवाल दुर्ग को

(4)- स्वर्गीय  राधा देवी बालकिशन दास स्मृति अग्र श्रेष्ठ पुरस्कार,प्रायोजक, महेंद्र सक्सेरिया द्वारा प्रदत्त खेलकूद के क्षेत्र में प्रांतीय या राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए धान्या गर्ग पेंड्रा सुपुत्री मनीष गर्ग को रोलर स्केटिंग में राज्य स्तर पर 3 स्वर्ण पदक और सेकंड राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा

(5)- स्वर्गीय रामस्वरूप निरंजनल अग्रवाल स्मृति अग्र दानी पुरस्कार,प्रायोजक, चतुर्भुज अग्रवाल रायपुर द्वारा प्रदत्त अस्पताल धर्मशाला इत्यादि के निर्माण पूरा करने पर संजय अग्रवाल रायगढ़ सुपुत्र नन्दकिशोर अग्रवाल

(6)- स्वर्गीय सीता देवी किशनलाल मोदी स्मृति अग्र वीर पुरस्कार,प्रायोजक, अशोक मोदी कोरबा द्वारा वीरता के क्षेत्र में संजय मोदी कोरबा सुपुत्र स्वर्गीय किशन लाल मोदी

(7)- स्वर्गीय छीमा देवी मनोहर लाल अग्रवाल स्मृति,अग्र ज्योति पुरस्कार प्रायोजक नेतराम अग्रवाल भिलाई द्वारा प्रदत्त महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर  शोभा केडिया कोरबा और सपना सराफ बिलासपुर को संयुक्त रूप से

(8)- स्वर्गीय रामदेई शीशराम अग्रवाल स्मृति अग्र शिरोमणि पुरुस्कार प्रायोजक सुनील रामदास अग्रवाल रायगढ़ द्वारा प्रदत्त समाज सेवा के क्षेत्र में जीवन पर्यंत सेवाओं के लिए दिन दयाल गोयल रायपुर

(9)- स्वर्गीय कमला बाई मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रश्री पुरुस्कार,प्रायोजक डॉक्टर निर्मल अग्रवाल रायपुर द्वारा प्रदत्त CGPSc परीक्षा में चयन पर प्रांजल अग्रवाल अंबिकापुर को CGPSC मुख्य नगर पालिका अधिकारी परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर।

(10)- स्वर्गीय हरीशचंद्र अग्रवाल स्मृति अग्र धनवंतरी पुरुस्कार,प्रायोजक रमेश अग्रवाल सरायपाली द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओ के डॉक्टर निर्मेष अग्रवाल सिंघानिया रायपुर सुपुत्र डॉ सत्यनारायण अग्रवाल और सत्यनारायण मित्तल रायपुर को संयुक्त रूप से।

(11)- स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल स्मृति अग्र पुंज पुरुस्कार,प्रायोजक मनोज अग्रवाल कुरूद द्वारा बारहवीं की प्रावीण्य सूची में सर्वश्रेष्ठ वंशिका अग्रवाल चांपा सुपुत्री गोविंद प्रसाद अग्रवाल को बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.8% अर्जित करने पर।

(12)- स्वर्गीय भंति देवी अमर सिंह स्मृति अग्र मित्र पुरस्कार प्रायोजक श्री विष्णु गोयल रायपुर द्वारा प्रदत्त पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर डॉ अमर अग्रवाल रायपुर

(13)- स्वर्गीय गीत गोविंद स्मृति अग्र प्रखर पुरस्कार प्रायोजक सुरेश केजरीवाल रायपुर द्वारा प्रदत्त प्रतियोगी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रत्युष अग्रवाल कोरबा सुपुत्र सूर्यप्रकाश अग्रवाल को आईआईटी की परीक्षा में 523 स्थान प्राप्त करने पर

(14)- स्वर्गीय शांति देवी राधेश्याम अग्रवाल स्मृति अग्र उद्यमी पुरुस्कार प्रायोजक अग्रसेन होम एप्लायंस रायपुर द्वारा प्रदत्त उद्योग एवम व्यापार के क्षेत्र में परचम लहराने पर सुशील अग्रवाल रायगढ़ सुपुत्र स्वर्गीय रामदास जी अग्रवाल।

(15)- स्वर्गीय सुंदर देवी कृष्णलाल अग्रवाल स्मृति अग्र विषरद पुरुस्कार,प्रायोजक अशोक अग्रवाल IAFS रायपुर द्वारा प्रदत्त कला के क्षेत्र में निष्ठा अग्रवाल कोरबा सुपुत्री अमित अग्रवाल को नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त करने और अंतर्राष्ट्रीय के लिए चयनित।

(16)- स्वर्गीय संतोष अग्रवाल पूर्व महापौर स्मृति अग्र रत्न पुरुस्कार प्रायोजक अरूण सिंघानिया रायपुर द्वारा प्रदत्त राजनीति के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने पर माननीय बृजमोहन अग्रवाल रायपुर को प्रदत्त।

(17)- स्वर्गीय नंदराम शंकरलाल स्मृति अग्र विभूति पुरस्कार प्रायोजक विनोद अग्रवाल चंपा द्वारा प्रदत्त सर्वश्रेष्ठ सामाजिक पत्रिका प्रकाशन, निर्भीक या खोजी पत्रकारिता के लिए कृष्ण कन्हैया गोयल सक्ती सुपुत्र स्वर्गीय गोविंदराम गोयल संवाददाता पायोनियर

(18)- स्वर्गीय हरिशंकर अग्रवाल स्मृति अग्र संस्था पुरुस्कार प्रायोजक, वीरेन्द्र अग्रवाल डोंगरगढ़ द्वारा अग्र संस्था को परचम लहराने पर अग्रोहधाम चेरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ को दिया जायेगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *