अमित शाह ने बंद किया अपना डोर-टू-डोर कैंपेन, 5 मिनट में ख़त्म किया 25 मिनट का प्रोग्राम

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपना डोर-टू-डोर कैंपेन बंद कर दिया है. साथ ही उन्होंने अपने 25 मिनट के कार्यक्रम की मियाद भी कम करते हुए इसे मात्र 5 मिनट कर दिया है. दरअसल, प्रचार के दौरान भीड़ बढ़ने की वजह से कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा था. बता दें कि हाल ही में अमित शाह ने राज्य के कैराना में घर-घर जाकर प्रचार किया इसे लेकर विपक्ष द्वारा तीखी प्रतिक्रिया दी गई थी.

बता दें गृहमंत्री अमित शाह के पर्चे बांटने को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा कोरोना फैला रही है. वहीं, अमित शाह के इस अभियान में लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो रही थी.  इसी को देखते हुए गृह मंत्री ने अब प्रचार के दौरान एहतियात बरतते हुए फैसला किया है कि वह चुनाव प्रचार के लिए अब घर-घर जाकर अभियान नहीं चलाएंगे.

बता दें कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) से लेकर कांग्रेस पार्टी तक सभी विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. शाह ने मुजफ्फरनगर दंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि वो आज भी दंगों की पीड़ा को भूल नहीं पाए हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *