अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही सामाजिक दायित्व में भी अपनी भूमिका निभाएगी जिले की पुलिस–एम आर अहिरे एसपी सक्ति

नवगठित शक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे (आई पी एस) हुए जिले के पत्रकारों से रूबरु, जिला शुभारंभ के दूसरे ही दिन पुलिस अधिकारियों की करी बैठक

आई पी एस अहिरे ने कहा- सीमित संसाधनों के बावजूद हम सभी को जिले का करना है नवनिर्माण, एसपी ने कहा मीडिया के साथी भी सकरात्मक खबरों का अधिक से अधिक करें प्रकाशन

कॉलेज के सहायक प्राध्यापक से पुलिस में आकर तीन बार पूर्व में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं शक्ति के एसपी, 30 अप्रैल को शक्ति जिले के ओएसडी के रूप में हुए थे पदस्थ

सक्ती- 9 सितंबर को जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर अस्तित्व में आए राजस्व जिले शक्ति के प्रथम जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर अहिरे ने 10 सितंबर को जिले के मीडिया से जुड़े साथियों की एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया, इस दौरान नव पदस्थ जिला पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने कहा कि वे पूर्व में कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं ,तथा बाद में उनका पुलिस विभाग में चयन हुआ तथा वे यहां से पूर्व में भी तीन स्थानों पर जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं, एवं चौथा स्थान उन्हें शक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में मिला है, एवं मैं चाहता हूं कि शक्ति जिले की पुलिस वर्तमान में सीमित संसाधनों के बावजूद सभी के सहयोग से आगे बढ़ते हुए इस जिले का नवनिर्माण करें

अहिरे ने कहा कि पुलिस का काम अपराधों पर नियंत्रण पाना एवं जनता की सुरक्षा करना है, तथा आप सभी का सहयोग हमें मिलता रहे एवं हम सभी मिलकर इस जिले को और अधिक व्यवस्थित करेंगे,एस पी अहिरे ने कहा कि पुलिस विभाग अपने दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करेगी तथा पुलिस विभाग समय-समय पर श्रमदान,स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण जैसे अभियान, नेशनल हाईवे एवं प्रमुख मार्गों पर आए दिन गौ माताओं के सड़क पर आने के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर जागरूकता अभियान,स्कूलों में समय-समय पर यातायात को लेकर जागरूकता शिविरों का भी आयोजन करेगी,एसपी आहिरे ने कहा कि नवगठित शक्ति जिले कि अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से अपनी एक अलग सांस्कृतिक प्रसिद्धि रही है, तथा हमको इस जिले की प्रसिद्धि को और अधिक आगे ले जाने की दिशा में पहल करनी है

साथ ही मीडिया के साथी भी सकारात्मक खबरों को प्रकाशित करें एवं ऐसी खबरें जो कि हमारे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर किसी का अहित ना करें ,साथ ही एसपी अहिरे ने कहा कि आज उन्होंने जिला शुभारंभ के बाद जिले के सभी थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग भी ली है तथा मीटिंग लेकर उन्होंने थाना क्षेत्रों में थाना में आने वाले पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने साथ ही पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं, बैठक के दौरान मीडिया के साथियों ने भी नव पदस्थ एसपी के आग्रह पर पुलिस के कार्यों को और बेहतर बनाने के संबंध में सुझाव दिए, बैठक के दौरान नव पदस्थ एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह का भी सभी मीडिया के साथियों से परिचय कराते हुए कहा कि वेजिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य देखेंगी तथा समय-समय पर मीडिया के साथियों को भी आवश्यकता अनुसार जानकारी प्रदान करेंगी,साथ ही बैठक के दौरान नवगठित शक्ति जिले के विभिन्न स्थानों से मीडिया के साथी मौजूद रहे तथा सभी ने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक को जिले के शुभारंभ एवं स्थापना की शुभकामनाएं प्रेषित की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *