अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा 13 नवंबर को होगा 14 वां राज्य स्तरीय विकलांग युवक/ युवती परिचय सम्मेलन एवं 22 जनवरी को होगा सामूहिक विवाह एवं आशीर्वाद समारोह

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की विद्या केडिया एवं हरीश केडिया द्वारा बिलासपुर में करवाया जाएगा 3 दिसंबर को विकलांगों का परिचय सम्मेलन एवं 22 तथा 23 फरवरी को सामूहिक विवाह एवं आशीर्वाद समारोह

परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह हेतु अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की शक्ति शाखा में भी करवा सकते हैं पंजीयन

सक्ती-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल रायपुर,रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच तथा सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 13 नवंबर को रायपुर के श्री आशीर्वाद भवन बैरन बाजार में 14 राज्य स्तरीय विकलांग युवक/ युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, तथा 13 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से परिचय सम्मेलन प्रारंभ होगा एवं 22 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह एवं आशीर्वाद समारोह के लिए 21 जनवरी को हल्दी, मेहंदी, संगीत शाम 4:00 बजे से, सामूहिक विवाह सुबह 9:30 बजे से एवं आशीर्वाद समारोह शाम 4:00 बजे से होगा, विवाह हेतु पंजीयन के अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 होगी तथा इस संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल रायपुर एवं परिषद की शक्ति शाखा के महामंत्री अमरलाल अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए युवक की आयु 21 वर्ष एवं यूवती की आयु 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए तथा विवाह के समय युवक एवं युवती की अधिकतम आयु 45 वर्ष हो, एवं वर-वधू पक्ष से 10 व्यक्ति सामूहिक विवाह में अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए शामिल हो सकेंगे, एवं प्रत्येक दंपत्ति को गृहस्थ का सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा, साथ में अपना वैवाहिक परिधान लेकर आए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में तलाकशुदा, परित्यक्ता, न्यायालय आपराधिक प्रकरणों के आरोपी या सजायाफ्ता अपनी स्थिति पंजीयन करवाते समय स्पष्ट रूप से प्रमाण के साथ दें, तथा गलत सूचनाएं देना अपराध की श्रेणी में होगा, जोड़ों का पंजीयन 15 जनवरी 2023 तक करवाया जा सकेगा एवं सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवम फोटो पंजीयन के साथ जमा करनी होगी तथा प्रमाण पत्र विकलांगता मेडिकल बोर्ड का एवं आयु प्रमाण पत्र के लिए स्कूल या चिकित्सा जांच का कोटवार या की सरपंच का पत्र ,निवास, आय ,जाति तहसीलदार द्वारा जारी एवं आधार कार्ड साथ में होना चाहिए, विवाह प्रोत्साहन राशि 50000/-रुपये प्रत्येक जोड़ों को संबंधित जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा आवेदन देकर प्राप्त की जा सकेगी एवं विवाह के उपरांत प्रमाण पत्र रायपुर के कार्यक्रम हेतु सत्येंद्र अग्रवाल बिंदल ट्रेडर्स एमजी रोड रायपुर से प्राप्त किया जा सकता है तथा अविवाहित होने का सरपंच पार्षद या राजपत्रित अधिकारी का प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा एवं सभी जोड़े 21 जनवरी को सुबह 9:00 बजे तक आशीर्वाद भवन रायपुर में आवश्यक रूप से पहुंच जाएं एवं विगत वर्षो में सम्पन्न विवाह के सामूहिक आयोजन के विवाहित जोड़े भी 22 जनवरी को आशीर्वाद भवन में कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, रायपुर में होने वाला उपरोक्त कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र पांडेय, सह संयोजक राजेश अग्रवाल,सह संयोजक  अनुराधा दुबे, सहसंयोजक घनश्याम पोद्दार,सहसंयोजक राघवेंद्र मिश्रा, सह संयोजक रामगोपाल सैनी,राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है, तथा उपरोक्त कार्यक्रम से संबंधित जानकारी अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की शक्ति शाखा के महामंत्री अमरलाल अग्रवाल कांट्रैक्टर गिरिराज रेलवे स्टेशन रोड शक्ति 09301088859 से भी प्राप्त की जा सकती है

03 दिसंबर को बिलासपुर के गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र में होंगा विकलांग युवक/ युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह, विद्या-हरीश केडिया द्वारा करवाया जा रहा हैं आयोजन

सक्ती-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की पदाधिकारी श्रीमती विद्या केडिया एवं हरीश केडिया द्वारा 03 दिसंबर 2022 दिन- शनिवार को सुबह 9:00 बजे से 25 वा राज्य स्तरीय विवाह योग्य विकलांग युवक/ युवती सम्मेलन के अंतर्गत परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है, तथा 22 एवं 23 फरवरी को सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होगा, परिचय सम्मेलन हेतु अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा निर्धारित पंजीयन फार्म में भरकर भाग लिया जा सकता है, वहीं वैवाहिक कार्यक्रम 22 फरवरी दिन- बुधवार को सुबह 9:00 बजे से पंजीयन,नोटरी फाइल की तैयारी दोपहर 3:00 से हल्दी और मेहंदी शाम 4:00 बजे से संगीत संध्या एवं 23 फरवरी दिन- गुरुवार को सुबह 9:30 बजे से सामूहिक विवाह तथा दोपहर 3:00 बजे से आशीर्वाद समारोह होगा, उपरोक्त परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सभी जाति एवं पंथ के दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क रूप से आयोजित किया गया है, तथा बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रम के लिए अग्रिम पंजीयन एवं अधिक जानकारी के लिए श्रीमती विद्या केडिया- 9300621291,डी पी गुप्ता 09425535202, पवन नालोटिया 9229222933, राजू सुल्तानिया-09826111170, नित्यानंद अग्रवाल- 9827450006, राजेश पांडेय- 8462800111, डॉ विनय कुमार पाठक- 9229879898, राजेंद्र अग्रवाल राजू- 9752282222,  सुधा मारदा- 0797469 0701, गोविंदराम मिरी- 09425231187, सत्येंद्र अग्रवाल-09827161171, मदन मोहन अग्रवाल- 94255 36246 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के रायपुर एवं बिलासपुर में होने वाले दोनों कार्यक्रमों के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी मोबाइल नंबर- 9425536246 एवं 9425220165 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *