कोरोना के बाद चमकी बुखार का कहर, अब तक 15 बच्चों ने तोड़ा दम

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) में शुक्रवार को 6 वर्ष के बच्चे भोला जी की मृत्यु चमकी बुखार से हो गई। इसके साथ प्रदेश में चमकी बुखार मतलब1 एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। एसकेएमसीएच में 24 घंटे के अंदर चमकी बुखार से यह दूसरी मृत्यु है। बृहस्पतिवार शाम हॉस्पिटल में डेढ़ वर्ष की बच्ची कृति कुमारी की चमकी बुखार से मृत्यु हो गई थी।

वही मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की तरफ से जारी स्वास्थ्य मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के पोखरैरा गांव रहवासी भोला जी की दोपहर लगभग 12.56 बजे SKMCH में मौत हो गई। बच्चे को 10 अगस्त को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वही 1 दिन पूर्व मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी प्रखंड के सुधियानूर गांव की कीर्ति ने आखिरी सांस ली थी। मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी प्रखंड के सुधियानूर गांव रहवासी कीर्ति को बुधवार को चमकी बुखार के लक्षणों के साथ SKMCH में एडमिट कराया गया था।

वही उसकी टेस्ट रिपोर्ट ने पुष्टि की वह चमकी बुखार से संक्रमित है। SKMCH बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि लड़की को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल लाया गया था। उन्होंने कहा कि चिकित्सको ने बच्ची को बचाने का पूरा प्रयास किया, किन्तु कोई लाभ नहीं हुआ। एक हफ्ते के अंदर हॉस्पिटल में चमकी बुखार से यह तीसरी मौत है। 7 अगस्त को मुजफ्फरपुर जिले के कुधानी प्रखंड के तुर्की छजन गांव रहवासी राजेंद्र की चमकी बुखार से मृत्यु हो गई थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *