शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने करी कार्यक्रम में सहभागिता-
शक्ति- 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति में देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के अलावा शहर की विभिन्न निजी एवं शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के भी बच्चों ने जहां इस कार्यक्रम में भाग लेकर देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी, तो वहीं शहर के श्री कृष्ण संगीत विद्यालय के सदस्यों ने भी बहुत ही सुंदर ढंग से गायन, वादन सहित पूरी प्रतियोगिता में अपना सहयोग दिया, इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजन पटेल, सह व्यवस्थापक कन्हैया गोयल, सेवानिवृत्त प्राचार्य बजरंग लाल अग्रवाल, गुंजन एजुकेशन सेंटर शक्ति के
डायरेक्टर नितिन सोनी, अनुनय कॉन्वेंट स्कूल शक्ति के डायरेक्टर योगेश साहू, जेबी डीएवी स्कूल शक्ति के डायरेक्टर अनिल दरयानी, एवं गायत्री परिवार शक्ति के भगत राम साहू प्रमुख रूप से मंचस्थ रहे,आगंतुक अतिथियों ने भारत माता एवं वीणा वादिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की, तत्पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए अखंड भारत दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया साथ ही
इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों की प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय रही, तथा विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं संयुक्त रूप से सभी विद्यालयों के आयोजित इस देशभक्ति गायन प्रतियोगिता की लोगों ने सराहना की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति के प्राचार्य चूड़ामणि साहू सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं का योगदान रहा