अदाणी फाउंडेशन के नवोदय कोचिंग से 20 विद्यार्थियों का एकलव्य विद्यालय के लिए चयन

रायगढ़: जिले के तमनार विकासखंड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे जवाहर नवोदय कोचिंग से 20 छात्रों का चयन एकलव्य विद्यालय के लिए हुआ है। अप्रैल 23, 2023 एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें जवाहर नवोदय कोचिंग केंद्र के कुल 39 आदिवासी विद्यार्थी शामिल हुए थे। ये सभी चयनित छात्र ग्राम मिलुपारा, कुंजेमुरा, पाटा, भालूमुडा, करवाही, ढोलनारा, कोडकेल, सीतापुर, रोदोपाली, तथा डोलसरा के आदिवासी छात्र हैं। अडानी फाउंडेशन द्वारा ढोलनारा और मिलूपारा गाँवों में जवाहर नवोदय कोचिंग चलाया जा रहा है जहाँ आधुनिक अध्ययन तकनीक यानी इंटरैक्टिव पैनल बोर्ड को अपनाते हुए नियमित साप्ताहिक टेस्ट के माध्यम से कुल 39 छात्रों को शिक्षक श्री भानु प्रताप राठिया जो स्वयं ही आदिवासी समुदाय से हैं,के द्वारा रोजाना सुबह और शाम 2 घंटे की निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है।

छत्तीसगढ़ में भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा कुल 73 एकलव्य विद्यालय की स्थापना की गई है। जिसे राज्य सरकार द्वारा गठित एक विशेष संचालन समिति द्वारा निर्देशित और संचालित किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में चार एकलव्य विद्यालय में कुल 240 सीटें ग्राम छतरटांगर, छोटेमुदपर, सिसृंगा और हीरापुर में स्थित हैं। यहां एसटी वर्ग के तहत आदिवासी छात्रों को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सीबीएसई) के शिक्षा पद्धति के साथ कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में मुफ्त में प्रदान की जाएगी। साथ ही छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा, पौष्टिक भोजन, आवास, अध्ययन सामग्री, स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग चिकित्सा सुविधा भी पूर्णतः निःशुल्क प्राप्त होगी।

अदाणी फाउंडेशन, गारे पेल्मा 3 कॉलरी लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत आदिवासी क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन तथा अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यक्रमों का परिचालन किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत यहां के आदिवासी बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए जवाहर नवोदय कोचिंग केंद्र की सुविधा उनके ही क्षेत्र में उपलब्धत कराता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *