भाजपा की विचारधाराओं के अनुरूप ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कर रही जन कल्याण के कार्य-अवधेश जैन भाजपा प्रशिक्षण सह प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश

जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन के प्रथम सत्र को संबोधित किया अवधेश जैन ने

सक्ति-भारतीय जनता पार्टी सदैव राष्ट्रवाद की विचारधारा के अनुरूप लक्ष्य लेकर चलती है, तथा आज केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार भी अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास एवं जन कल्याण के लिए कार्य कर रही है, उक्त आशय की बातें भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रशिक्षण सह प्रभारी अवधेश जैन ने जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर में चल रहे प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए कही

अवधेश जैन ने कहा कि आज हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि आज हम उस पीढ़ी के हैं जिसने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण के कार्य को देखा है, साथ ही धारा 370 की समाप्ति भी आज जम्मू कश्मीर में हुई है,एवं एवं पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना इस भारत देश एवं राष्ट्र कल्याण का देखा था, आज उसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरा कर रही है, एवं प्रकृति हमारी मां है,तथा हमें पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहना होगा,प्रदेश व प्रशिक्षण सह प्रभारी अवधेश जैन ने कहा कि व्यक्ति और समाज ही एकात्म है तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि दोनों ही एक दूसरे के बिना शून्य हैं एवं यह राष्ट्र भारत मां देव निर्मित है, एवं भारत के राष्ट्र बनने का इतिहास वर्षों पूर्व ही लिखा गया था तथा महाभारत में भी इन बातों का उल्लेख हमें देखने को मिलता है

 

अवधेश जैन ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अखंड भारत की कल्पना की थी तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में घुसकर दो प्रधान, दो निशान,दो विधान का विरोध किया था, तथा कश्मीर समस्या के लिए उन्होंने अपना सर्वत्र बलिदान कर दिया तथा आज नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति की

वही प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रभारी अवधेश जैन ने यूरोप के इतिहास पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी, साथ ही भारत की संस्कृति पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए भारत मां को वैभवशाली बताया एवं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के वैभव एवं मान सम्मान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होने की बात कही, भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले द्वारा 26 जून से तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ था, तथा 28 जून को तृतीय एवं अंतिम दिवस के प्रथम सत्र में अवधेश जैन ने विस्तारपूर्वक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं प्रशिक्षण टीम के प्रभारी कृष्ण कुमार सिंहसर्वा ने की तथा जिला भाजपा की ओर से प्रमुख वक्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिंहसर्वा जी का स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया एवं अतिथियों का जीवन परिचय भी पढ़ा गया प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय एवं अंतिम दिवस भी काफी संख्या में पार्टी के प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे तथा इस दौरान प्रमुख रुप से भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं जिला प्रशिक्षण टीम के प्रभारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में के कार्यकर्ता जुटे रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *