कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगायात्रा का शक्ति विधानसभा क्षेत्र के तुर्रीधाम से 9 अगस्त को हुआ शुभारंभ

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित कांग्रेस नेता रहे मौजूद

14 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्र के 75 गांव में 75 किलोमीटर की होगी तिरंगा पदयात्रा

सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शक्ति विधानसभा क्षेत्र में 9 अगस्त से भारत जोड़ो तिरंगा पद यात्रा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की मौजूदगी में तुर्रीधाम से हुआ

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सहित कांग्रेस नेताओं ने बाबा भोलेनाथ में पूजा अर्चना कर इस यात्रा का शुभारंभ किया, तथा 9 अगस्त को भारत जोड़ो तिरंगा पद यात्रा खैरा,बासीन,दडई, अचानकपुर,असोन्दा,होते हुए दोड़की पहुंची, जहां इसका समापन हुआ

तथा 10 अगस्त से पुनः यह यात्रा प्रारंभ होकर 14 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगी,तथा इस यात्रा के संबंध में जिला कांग्रेस किसान कमेटी के जिलाध्यक्ष साधेश्वर गबेल ने बताया कि इस यात्रा में शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं, साथ ही आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के इस अवसर पर यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है,एवम यात्रा के प्रथम दिन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया, तथा सभी ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए आजादी की 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को भी शुभकामनाएं देते हुए आने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के लिए बधाई प्रेषित की

साथ ही कहा कि आज भारत देश को हमारे वीर बलिदानी सपूतों की त्याग, तपस्या से ही हमें आजादी मिली है,तथा आजादी की यह 75 वीं वर्षगांठ हम सभी के लिए एक गौरवशाली अवसर है, एवं यात्रा के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, सूरज प्रकाश महंत, विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत ठाकुर गुलजार सिंह, किसान कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष साधेश्वर गबेल, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, शक्ति शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल कंवर, जिला पंचायत सदस्य अमित राठौर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन, दिनेश शर्मा बाराद्वार, उगेंद्र अग्रवाल पप्पू शक्ति, हरीश चंद्र अग्रवाल कालू शक्ति,अमृतलाल सोनहर, शक्ति कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष रूप नारायण साहू, उपाध्यक्ष  अभिलाषा सोनहर, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अमृतलाल सोनहर, राजीव जायसवाल, तरुण राठौर, मनहरणलाल राठौर सहित काफी संख्या में शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

10 अगस्त को कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा शक्ति विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसदा से प्रारंभ होकर हरदा बोइरडीह,नंदेली होते हुए सोंठी पहुंची तथा इस यात्रा में काफी संख्या में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष कन्हैयालाल कंवर ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को 14 अगस्त तक होने वाली इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का भी आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *