13 एवं 14 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा अग्रवाल समाज के उच्च शिक्षित बच्चों का दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन

राजधानी रायपुर के रामस्वरूप दास निरंजन लाल धर्मशाला वीआईपी रोड में ग्यारहवें अखिल भारतीय एजुकेटेड परिचय सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूर्ण

छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा आयोजित किया जाएगा अखिल भारतीय स्तर का विवाह परिचय सम्मेलन

देशभर के विभिन्न राज्यों से आएंगे अग्रवाल समाज के विवाह योग्य उच्च शिक्षित युवक/ युवतियां

आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर तिरंगे की थीम में नजर आएगा परिचय सम्मेलन स्थल

13 एवं 14 अगस्त को आयोजन समिति द्वारा नए प्रत्याशियों के भी स्थल पंजीयन करने की सुविधा होगी उपलब्ध

सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रदेश में अग्रवाल समाज के युवाओं का सशक्त संगठन छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा विगत 10 वर्षों से निरंतर अग्रवाल समाज के उच्च शिक्षित बच्चों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में इस वर्ष 2022 में 13 एवं 14 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित रामस्वरूप दास निरंजन लाल धर्मशाला में यह ग्यारहवां आयोजन किया जा रहा है, तथा आयोजन को लेकर जहां छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर एवं हरिवल्लभ अग्रवाल रायपुर के नेतृत्व में मंच के सभी पदाधिकारी एवं साथी जुटे हुए हैं, तो वही परिचय सम्मेलन के अवसर पर 13 अगस्त की सुबह परिचय पत्रिका का भी विमोचन होगा, जिसमें अग्रवाल समाज के उच्च शिक्षित विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा भी प्रकाशित किए गए हैं, साथ ही परिचय सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति एवं महिला विंग भी पूरी जोर-शोर से जुटी हुई है, तथा रामस्वरूप दास निरंजन लाल धर्मशाला में परिचय सम्मेलन की तैयारियों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है,13 अगस्त को सुबह से यह परिचय सम्मेलन प्रारंभ होगा जो कि 14 अगस्त को शाम 6:00 बजे समापन होगा, परिचय सम्मेलन को लेकर जहां इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर समाज बंधुओं ने भी इस आयोजन की प्रशंसा की है, तो वही समाज के वरिष्ठ जनों का कहना है कि आज वर्तमान समय में उच्च शिक्षित बच्चों को ऐसे आयोजनों से अपना जीवनसाथी चुनने का एक बेहतर मंच मिलता है,साथ ही परिचय सम्मेलन में आयोजन समिति द्वारा बिना प्रत्याशी के परिचय सम्मेलन के मुख्य सभागार में प्रवेश भी प्रतिबंधित किया गया है,तथा आयोजक संस्था का कहना है कि यह परिचय सम्मेलन बिना प्रत्याशियों के सार्थक नहीं हैं, तथा जब तक प्रत्याशी परिचय सम्मेलन में नहीं आएंगे तब तक परिचय सम्मेलनो की कोई सार्थकता नहीं है, साथी छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा अपनी स्वयं की वैवाहिक वेबसाइट बनाई गई है, जिसके माध्यम से भी समाज के बंधु इस वेबसाइट के माध्यम से विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा भी देख सकते हैं, एवं मंच द्वारा विगत 10 वर्षों से हो रहे इस वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रति वर्ष काफी संख्या में संबंध भी तय हो रहे हैं, तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्ष- 2021 में आयोजित वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बाद लगभग 290 प्रत्याशियों का संबंध हो चुका है, एवं आयोजक संस्था द्वारा परिचय सम्मेलन स्थल पर ही समाज के वरिष्ठ जनों की टीम आपस में समन्वय बनाने के लिए साथ ही पंडित एवं कंप्यूटराइज टीम कुंडली मिलान के लिए उपलब्ध रहेगी,साथ ही प्रथम दिवस परिचय सत्र के बाद रात्रि एक विशेष परिचर्चा सत्र का भी आयोजन होगा,जिसमें परिचय सम्मेलनों के आयोजन एवं इसकी महत्ता पर भी प्रकाश डाला जाएगा

दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का विस्तृत कार्यक्रम एक नजर में

13 अगस्त 2022 दिन- शनिवार

01- सुबह 8:30 बजे नाश्ता
02- 9:00 बजे पंजीयन प्रारंभ
03- सुबह 10:00 बजे उद्घाटन सत्र, दीप प्रज्वलन, महाराजा अग्रसेन जी की आरती पूजा- अर्चना
04- सुबह 11:00 बजे परिचय सम्मेलन प्रथम सत्र प्रारंभ
05- दोपहर 1:30 बजे भोजन प्रारंभ (बिना ब्रेक)
06- 5:30 बजे हाइटी प्रारंभ (बिना ब्रेक)
07- रात्रि 7:30 बजे परिचय सम्मेलन प्रथम दिवस का सत्र समापन
08- रात्रि 8:00 बजे से स्थानीय कार्यक्रम, चर्चा- परिचर्चा विशेष सत्र
09- रात्रि 9:00 बजे भोजन
10- रात्रि 10:00 बजे विश्राम

14 अगस्त 2022 दिन-रविवार

11- सुबह 8:30 बजे नाश्ता 12- सुबह 9:00 बजे पंजीयन प्रारंभ
13- सुबह 10:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ परिचय सम्मेलन सत्र प्रारंभ
14- दोपहर 1:30 बजे भोजन प्रारंभ (बिना ब्रेक)
15- शाम 6:00 बजे समापन सत्र एवं परिचय सम्मेलन में सहयोग करने वाले ज्येष्ठ-श्रेष्ठ बंधुओं का सम्मान
16- शाम 6:30 बजे हाईटी
17- रात्रि 7:00 बजे आगंतुक बंधुओं का गंतव्य की ओर प्रस्थान

आयोजक संस्था के सदस्यों ने कहा है कि परिचय सम्मेलन में प्रत्याशी के बिना मुख्य सभागार में प्रवेश प्रतिबंधित होंगा,अतः सभी समाज बंधु अपने विवाह योग्य बच्चों के साथ परिचय सम्मेलन में शामिल हो, परिचय सम्मेलन की पत्रिका 13 अगस्त को सुबह उद्घाटन सत्र के पश्चात उपलब्ध रहेगी, जिसका शुल्क 300/-रुपये निर्धारित है, एवं ऐसे अभिभावक जिन्होंने अपने बच्चों का परिचय सम्मेलन में पंजीयन नहीं करवाया है वे भी 13 एवं 14 अगस्त की सुबह स्थल पंजीयन 700/-रुपये(पत्रिका शुल्क छोड़कर) का शुल्क देकर करवा सकते हैं, तथा पंजीयन पश्चात प्रत्याशियों का मंच के अत्याधुनिक सिस्टम से परिचय कराया जाएगा,साथ ही परिचय सम्मेलन संबंधी अधिक जानकारी के लिए नितेश अग्रवाल महामंत्री मोबाइल नंबर- 94252 13860 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, सम्मेलन में बाहर से आने वाले अभिभावकों एवं प्रत्याशियों के लिए आवास की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, यदि आयोजन समिति की आवास व्यवस्था के अलावा आप अन्य कोई बाहरी आवास व्यवस्था में रहना चाहते हो तो आयोजन समिति से संपर्क कर सकते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *