रायपुर। नया रायपुर सर्किट हाउस में BJP की बड़ी बैठक शुरू हो गई है, जिसमें PM मोदी ऑनलाइन जुड़े है। सत्ता-संगठन के बड़े नेता बैठक में शामिल हुए है, CM विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, डिप्टी CM अरुण साव समेत कई नेता भी मौजूद है। इस बैठक का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि और अमृत मिशन जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर फीडबैक लेना है। प्रधानमंत्री सीधे नेताओं से संवाद कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता तक किस हद तक पहुंच रहा है और इसमें किस स्तर पर सुधार की आवश्यकता है।