गणित का 1 सवाल नहीं बना पाने पर, 25-30 लड़कियों से थप्पड़

बलरामपुर। जिले के ग्राम झिंगो में संचालित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत एक छात्र को गणित का सवाल नहीं बना पाना काफी महंगा पड़ गया। गुस्साए शिक्षक ने 25-30 लड़कियों से छात्र को पिटवा दिया। इस मारपीट से छात्र के चेहरे और कान में काफी चोटें लगी हैं। राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद छात्र को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। छात्र ग्राम पंचायत झींगों में संचालित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठवीं में पड़ता है। बताया जा रहा है कि छात्र कल भी स्कूल गया हुआ था उसी दौरान गणित का 1 सवाल नहीं बना पाने पर उसे पढ़ा रहे शिक्षक पंकज को इतना गुस्सा आया कि उसने छात्र को 25 से 30 लड़कियों से पिटवा दिया।

पीड़ित छात्र ने बताया कि जब उसने सवाल नहीं बना पाया तो शिक्षक पंकज ने स्कूल में मौजूद लड़कियों से उसके गाल पर थप्पड़ मरवाना शुरू कर दिया। 25 से 30 लड़कियों ने जब छात्र के गाल पर थप्पड़ मारा तो उसे काफी चोट लगी। इससे वह काफी डरा और सहमा हुआ भी है। छात्र के पिता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में बेटे का इलाज कराया और चोट ज्यादा होने कारण डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया है, वहीं इस पूरे मामले में पीड़ित छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर से शिकायत किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *