छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 2,400 नए मरीज, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ में सर्वाधिक मामले

रायपुर। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत प्रदेश में 2,400 कोरोना पाजिटव मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से देते हुए कौशिक उनके संपर्क में आए लोगों आइसोलेट होने व लक्षण के आधार पर जांच कराने की अपील की है। बताया जा रहा है कि कौशिक निवास व कार्यालय में कार्यरत कई अन्य कर्मचारियों के संक्रमित होेने की आशंका है। ऐसे में उन्हें भी होम आइसोलेट होने को कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायपुर में 752, बिलासपुर में 326, दुर्ग में 314, रायगढ़ में 247, कोरबा में 122, जांजगीर-चांपा में 126, जशपुर में 144 समेत अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके साथ ही प्रदेश में 48 हजार 892 सैंपल जांच व मिले संक्रमितों के साथ औसत पाजिटिविटी दर 4.92 फीसद रहा। अब तक मिले 10 लाख 14 हजार 528 संक्रमितों में प्रदेश में 6,905 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं प्रशासन मास्क न लगाने वालों की जांच कर जुर्माना वसूल रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *