रोजगार मेले में 220 युवाओं को मिला रोजगार

कोण्डागांव। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र तथा जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव के संयुक्त तत्वाधान में 24 नवम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा में कुल 07 नियोजकों के द्वारा 960 पदों की पूर्ति हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले के माध्यम से 220 युवाओं को विभिन्न पदों के साथ ही कौशल प्रशिक्षण हेतु प्राथमिक रूप से चयन किया गया एवं चयनित युवाओं की संख्या में वृद्धि होने के संभावना है। उक्त रोजगार मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम द्वारा किया गया। रोजगार मेले में लंबे समय से प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत मनोज कुमार साहू को उनके नये पद पर चयनित होने पर शुभकामनाएं देते हुए मातलाम द्वारा साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

रोजगार मेले में जिला रोजगार अधिकारी सह सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण पवन कुमार नेताम, सहायक परियेजना अधिकारी आजीविका लाइवलीहुड कॉलेज पुनेश्वर वर्मा, महात्मा गांधी नेशनल फेलो अभिनय रात्रे सहित व्याख्याता पॉलिटेक्निक कॉलेज चेतन कुमार भगत एवं आईटीआई कोण्डागांव से विजय पाल सिंह, विजयंत साहू सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *