कीमती लकड़ी के 13 नग गोले जब्त, तस्करों की तलाश जारी

जशपुर। जशपुर वन मंडल में इन दिनों सभी तीन सौ वन कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, इसके चलते वन माफियाओं की चांदी हो गई है। यहां के जंगलों में वन माफिया धडल्ले से हरेभरे पेडों की अवैध कटाई में जुट गया है। बगीचा क्षेत्र में आज वन प्रबंधन समिति की महिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों को एकत्रित कर गांव के समीप छिपा कर रखे गए 13 नग कीमती लकड़ी के बड़े गोले अपने कब्जे में लेकर वन मंडल अधिकारी को सौंप दिए हैं।

दरअसल, वन माफियाओं ने यहां के जंगल से सागौन तथा अन्य कीमती पेड़ों की अवैध कटाई के बाद इसे अन्यत्र लेकर जा रहे हैं। बगीचा वन परिक्षेत्र में भी अवैध कटाई के बाद लकडिय़ों को ढ़ुलाई की तैयारी की जा रही थी। इससे पहले ग्रामीणों को भनक लग जाने से लाखों रुपये की लकडिय़ों का बड़ा जखीरा जब्त कर लिया गया है। वन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने पुलिस की मदद से लकडिय़ों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया कि हम खुद ही जंगल की रक्षा करने वाले हैं, कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जंगलों की रक्षा करने वाला कोई नहीं है इसलिए हमें ही अब यह जिम्मेदारी निभाना पड़ रहा है।

वहीं एक स्थानी निवासी धरम साय ने बताया कि यहां लगातार कटाई हो रही है दिन में तो आसान होता है जंगल समिति के लिए लेकिन रात में पता नहीं लग पाता है, फिर भी हम अपनी क्षमता के अनुसार रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *