गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित 114 नये रोगी मिले

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना वायरस से ग्रसित 114 नए रोगी पाए गए है। इसी सीजन में पहली बार एक साथ इतने अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों के अनुसार ओमीक्रान के नए वेरिएंट एक्सबीबी और लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने आज 1727 संदिग्ध रोगियों की नमूनों की जांच की। इनमें से 114 संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 24 घंटे में 69 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 396 हो गई है। 15 रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बाकी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस सीजन में अभी तक कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *