आयोजन की तैयारियों को लेकर 9 पंचायतों की 13 अक्टूबर को टेमर में संपन्न हुई बैठक
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रदेश में ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने की सकारात्मक पहल- गुरुदेव चौधरी सरपंच टेमर
सक्ती- 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में शासन द्वारा प्रत्येक नगरीय निकाय, विकास खंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम का शुभारंभ कर 14 प्रकार के ग्रामीण खेलो को संपन्न कराया गया ,तथा जगह-जगह इसके पुरस्कार भी वितरण किए गए एवं अब शासन के निर्देशानुसार जोन स्तर के खेलों का आयोजन 15 से 20 अक्टूबर तक शक्ति विकासखंड के जनपद पंचायत द्वारा बनाए गए 9 जोन में होने जा रहा है, जिसके संबंध में जनपद पंचायत शक्ति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इसके लिए आयोजन समिति का गठन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दे दिए हैं, इसी श्रृंखला में शक्ति जनपद पंचायत क्षेत्र के जोन क्रमांक-07 टेमर जोन के अंतर्गत 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के खेलों को लेकर 9 ग्राम पंचायतों के प्रमुखों एवं राजीव मितान युवा क्लब के पदाधिकारियों की एक बैठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेमर के सभागार में ग्राम पंचायत के सरपंच गुरुदेव चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई,इस दौरान टेमर जोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोइरडीह, केरीबंधा, टेमर,सोठी, अर्जुनी, सपनाईपाली, लिमतरा, नवापारा कला एवं हरदा के प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद रहे,तो वही जोन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें जनपद पंचायत शक्ति के करारोपण अधिकारी मधुसूदन पटेल को जोन क्रमांक-07 टेमर का अध्यक्ष बनाया गया है, साथ ही जोन की समिति में सचिव के रूप में ग्राम पंचायत सपनई पाली के सचिव ललित कुमार साहू,सदस्य के रूप में ग्राम पंचायत सोंठी के सचिव रामनारायण सिदार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरीबंधा के व्यायाम शिक्षक रामाधीन तारम एवं टेमर के शैक्षिक समन्वयक मोहन प्यारे पटेल को बनाया गया है, तथा 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले खेलों का आयोजन टेमर खेल मैदान में किया जाएगा
तथा इस संबंध में 13 अक्टूबर को संपन्न बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच गुरुदेव चौधरी ने कहा कि शक्ति विकासखंड के प्रत्येक स्थानों पर 6 अक्टूबर से भव्य रुप से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत स्तर के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कारों का वितरण भी कार्यक्रम आयोजित कर किया जा चुका है, तथा अब जोन स्तर पर होने वाले खेलों के लिए हम सभी टेमर जोन के अंतर्गत 9 पंचायतों के राजीव मितान युवा क्लब के सभी पदाधिकारी/ सदस्य जिन्हें शासन ने विशेष रूप से ही खेलों का दायित्व सौंपा है,साथ ही आयोजन समिति के सभी सदस्य पूरी तत्परता के साथ इस आयोजन को संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें, सरपंच चौधरी ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने का एक सुनहरा अवसर है, तथा पंचायत स्तर पर संपन्न खेलों के दौरान हमने देखा है कि कैसे ग्रामीणों ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की है,साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना चाहते हैं, तथा सभी की मेहनत से ही यह संभव हो सकेगा
बैठक के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष मधुसूदन पटेल ने भी सभी पंचायतों के उपस्थित प्रतिनिधियों एवं राजीव मितान युवा क्लब के सदस्यों से आग्रह किया कि सभी 15 अक्टूबर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर पर विजई प्रतिभागियों को समय पूर्व सूचना देकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा एक बेहतर वातावरण में जोन स्तर के खेल संपन्न हो सके इस दिशा में हम सभी पहल करें वही बैठक के दौरान राजीव मितान युवा क्लब के पदाधिकारियों ने भी जोन स्तर के आयोजन के लिए अपने सुझाव दिए
13 अक्टूबर को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जोन क्रमांक- 07 की संपन्न बैठक के दौरान प्रमुख रुप से जोन प्रभारी मधुसूदन पटेल, सचिव ललित कुमार साहू,सदस्य रामनारायण सिदार,सदस्य रामाधीन तारम, मोहन प्यारे पटेल, ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच गुरुदेव चौधरी, ग्राम पंचायत बोइरडीह के सचिव छतराम गोंड,ग्राम पंचायत हरदा के सचिव सुरुचि सिंह सिदार, ग्राम पंचायत लिमतरा के सचिव दादूराम यादव ग्राम पंचायत टेमर के सचिव संजीव महिलांगे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे, साथ ही राजीव मितान युवा क्लब के अध्यक्ष के रूप में हरदा के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद बरेठ,सोंठी के सुरेश कुमार डेंसिल, सपनईपाली के धनंजय भार्गव,बोइरडीह के राजेश भार्गव, केरीबंधा के चंद्रभान पटेल, अर्जुनी के सालिकराम गोंड़, लिमतरा की मंजूलता साहू नवापारा कला की रामेश्वरी पटेल एवम टेमर के छतराम धिरहे है