मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ मोहल्ला क्लिनिक योजना कवर्धा में दे रहे बेहतर सेवा मरीजों को मिल रहा लाभ,भागवत साहु

मंत्री अकबर ने स्वास्थ चिकित्सा सेवा को जिले में किया बेहतर हो रही तारीफ

कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्वास्थ स्लम योजना के तहत स्वास्थ विभाग टीम द्वारा लगातार बेहतर सेवाएं दे रहे है मरीज इस योजना के माध्यम से बेहतर स्वास्थ चिकित्सा का लाभ ले रहे है इस योजना को समूचे जिलेवासियों, आमजनों के द्वारा जमकर सराहना की जा रही है, मुख्यमंत्री भूपेंश बघेल और मंत्री मोहम्मद अकबर के मंशा अनुसार काम हो रहा है जिसमें माह के पच्चीस दिन सभी वार्डो में सभी मोहल्ले में गाड़ी लगती है जिसमे मरीजों को तत्काल चेक करके सभी तरह के इलाज और दवाई दिया जाता है हर रोज़ 80 से 90 मरीजों को चेक किया जाता और उनको दवाई भी दिया जाता है इसमें कार्यरत कर्मचारी डॉक्टर प्रियंका मिश्रा ने बताया कि हर रोज अलग अलग मोहल्ले में कैम्प लगा कर गाड़ी में ही सभी को चेक करने के पश्चात इलाज किया जाता है जिसमें घर पहुंच सेवा से लोग खुश नजर आ रहे है रोज 80 से 90 लोगो का चेक करने के पश्चात दवाई और सलाह दिया जाता है।
जिसमे मुख्य रूप से बी पी ,शुगर , मलेरिया ,डेंगू , सर्दी, खासी जैसे का इलाज किया जाता है । सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में हो रहा है और समस्त स्टाफ़ मौजूद रहते हैं जिसमे कौशल मोहले (फार्मासिस्ट) ,शारदा चनद्रवंशी(नर्सिंग) रौशन चंद्राकर ( लेबटेक्निशियन),प्रियंका थॉमस (मैनेजर )और ,वाहन चालक पवन वर्मा सभी का अच्छा योगदान रहता है जिसमें MMU 01 कवर्धा गाड़ी नम्बर CG 04 NS 7407 रहते हैं जो सभी मोहल्ले में बेहतर काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ हाट बाजार मोहल्ला चलित योजना को सफल बना रहे हैं।

कवर्धा जिले में मंत्री मोहम्मद अकबर लगातार स्वास्थ चिकित्सा को कर रहे बेहतर

जीवन दीप स्वास्थ समिति के सदस्य भागवत साहु ने बताया की मंत्री अकबर भाई के नेतृत्व में जिला अस्पताल के साथ साथ समूचे जिले में स्वास्थ चिकित्सा सेवा लगातार बेहतर होती नजर आ रही है ,पूर्व में जिला अस्पताल सिर्फ एक रेफर सेंटर के तौर पर जाना जाता था वहां पर्याप्त डॉक्टर नही थे पर्याप्त सुविधाएं नही थी मजबूरन अधिकांश मरीजों को रायपुर रेफर किया जाता था ,पूरे जिले में स्वास्थ चिकित्सा चरमरा गई थी मरीज परेशान हो रहे थे ,लेकिन जब से मंत्री महोदय मोहम्मद अकबर आए फिर उन्होंने पिछले चार सालों के दौरान आधुनिक मशीन ,पर्याप्त डॉक्टर, आज जिला अस्पताल कवर्धा में स्वास्थ चिकित्सा संबंधी सेवा लगातार बेहतर होती जा रही है कोरोना काल में भी मंत्री अकबर जी ने समूचे जिलेवासियों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ सेवा दी जिससे आज भी उनकी आमजनों द्वारा तारीफ की जाती है भागवत साहु ने बताया की आगे भी मंत्री हम जिलेवासियों को लिए सदैव सेवा के लिए तत्पर रहेंगे हम सब उनके इस बेहतर सेवा के लिए आभार व्यक्त करते है।

मुख्यमंत्री हाट बाजार से मरीजों को मिल रहा फायदा

मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना से कबीरधाम वासी लगातार लाभ ले रहे है आमजन बाजार आने के उपरांत स्वास्थ चिकित्सा का लाभ ले रहे है उन्हे उचित सलाह दिया जा रहा है मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा लगातार इस योजना को सफल बनाने प्रयास किया जा रहा जिससे कबीरधामवासियों को बेहतर स्वास्थ सेवा मिल सके।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *