नवरात्रि पर्व पर धार्मिक परिसर में हथियार लहराते युवक को पुलिस में किया गिरफ्तार, डभरा थाना टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता

सकती– शक्ति जिले की डभरा पुलिस ने नवरात्रि पर धार्मिक परिसर में हथियार लगाते एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षका गायत्री सिंह (रा.पु.से.), के द्वारा क्षेत्र में गुण्डा एवं शरारती तत्वों के व्यक्तियों के धर पकड़ कर कार्यवाही के संबंध में रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है, इसी के परिपालन में नवरात्रि पर्व दृष्टिगत रखते हुए शांति सुरक्षा बनाये रखने हेतु दिनांक 17.10.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम धुरकोट बजरंगबली चबुतरा के पास एक व्यक्ति के द्वारा आम जगह पर आने जाने वाले लोगों को लोहे का धारदार गत्था (गराटी) लेकर हवा में लहराते हुए परेशान कर रहा था। जिसे हमराम स्टॉप के मदद से घेराबंदी कर पकड़ें, मौके पर कार्यवाही करते हुए थाना लाकर थाना डभरा के अपराध क्र. 342 / 23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, स.उ.नि. रामकुमार रात्रे, आरक्षक 226 सेवन देवागंन, 252 सूरज सिदार, 41 देवनारायण चन्द्रा का योगदान रहा,ज्ञात हो कि पुलिस थाना डभरा में जब से नरेंद्र यादव ने पदभार संभाला है,तबसे अपराधियों की शामत आ गई है एवं गुंडे- बदमाश तत्वों को जहां पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है वहीं अपराधी भी पुलिस से बच नहीं पा रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *