गणेश विसर्जन के दौरान नदी में बहा युवक

शिवरीनारायण में गणेश विसर्जन के दौरान शुक्रवार की रात 10 बजे एक युवक महानदी के बह गया उसकी तलाश जारी है।
अनंत चतुर्दशी पर शुक्रवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन किया गया। जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण में भी बाजे गाजे के साथ गणेश विसर्जन करने लोग महानदी पहुंचे और नदी के घाट में भगवान गजानन की प्रतिमा का पूजन कर उसे विसर्जित की गई। अपने मुहल्ले वालों के साथ नगर का युवक रवि सोनी भी गणेश विसर्जन करने बाबा घाट पहुंचा। वहां गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई और जैसे ही प्रतिमा को विसर्जित करने लोग नदी में उतरे तो युवक रवि सोनी भी नदी में उतरा विसर्जन के दौरान वह अचानक गहराई की ओर पहुंच गया और तेज बहाव में बह गया। इसकी जानकारी मिलते ही गणेशोत्सव समिति के सदस्य और विसर्जन के लिए पहुंचे लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। साथ ही उन्होंने युवक के नदी में बहने की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू भी किया मगर युवक का पता नही चल सका है। एसडीआरएफ की टीम अभी रेस्क्यू आपरेशन में जुटी है। इस घटना से नगर में शोक का माहौल है। ज्ञात हो कि गणेश विसर्जन के लिए स्थानीय निकायों द्वारा अलग से व्यवस्था की जाती है। इसके लिए विसर्जन स्थल पर पर्याप्त लाइटिंग व लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल व गोताखोर तैनात किए जाते है मगर शिवरीनारायण में इस तरह कोई व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा नही की गई थी। घाट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नही थे। रात 10 बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन किया गया। ऐसे में इसे स्थानीय प्रशासन की लापरवाही मानी जा रही है। क्योकि नगर के विभिन्ना समितियों द्वारा पूजा-अर्चना कर बाजे-गाजे के साथ देर रात में प्रतिमा विसर्जन किया जाता है। बहरहाल महानदी में युवक की तलाश जारी है इधर उस परिवार में गणेशोत्सव का माहौल शोक में बदल गया।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *