औरैया। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित कन्हो फाटक से 500 मीटर की दूरी पर अप व डाउन लाइन के मध्य खम्बा नम्बर 1105 व 1103 के मध्य सोमवार की दोपहर को एक व्यक्ति किसी ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पाता चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार पहुंचे गये। जिन्होंने जांच पड़ताल की और मृतक की पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतक की पेट की जेब में एक प्लेटफॉर्म टिकट तथा एक सिरिंज व सौ रुपये मिले है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान न होने की वजह से शव को मोर्चरी में रखा जाएगा।