दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति ने डाला वोट, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी की वोटिंग

लोकसभा चुनाव-2024 का आगाज हो गया है। आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। वहीं दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति  आम्गे ने नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डावने के बाद ज्योति काफी खुश नजर आई। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी  और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस  ने नागपुर के एक पोलिंग बूथ में वोट डाला।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, आज हम लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं. सभी को मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी। आप किसी को भी वोट दे सकते हैं लेकिन वोट डालना महत्वपूर्ण है। मुझे 101% विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा।

अभिनेता और फिल्म निर्माता प्रभु गणेशन ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। इधर मुजफ्फरनगर से सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में बीजेपी के एजेंट्स ने बूथ कैपचरिंग की है।

चुनाव आयोग को बंगाल से 10 बजे तक चुनाव से जुड़ीं 151 शिकायतें मिली है। पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है। कूचबिहार में हिंसा की खबरें भी आई है। यहां टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में पथराव हुआ. इसमें बीजेपी का एक कार्यकर्ता भी जख्मी हुआ है। कूचबिहार हिंसा के कई वीडियो भी सामने आए हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *