विश्व आदिवासी दिवस: डौंडी में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री अनिला हुई शामिल, हितग्राहियों को किया पट्टे का वितरण, साथ ही प्रदेश व देशवासियों को दी बधाई… देखें वीडियों

बालोद- जिले के डौंडी ब्लॉक मुख्यालय स्तिथ जनपद पंचायत के सभागार में विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक एवं महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़ियाँ शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ बूढ़ादेव के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया। मंत्री अनिला भेड़ियाँ ने 28 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया वही 11 हितग्राहियों को अंत्यावसायी विभाग के तहत 1 लाख 10 हजार रुपये का चेक भी वितरण किया। मंत्री अनिला ने बताया कि प्रदेश भर के ट्रायबल क्षेत्र में वनवासी एवं आदिवासीयों को एकल व सामुदायिक पट्टा वितरण, अच्छे अंकों में पास हुए बच्चो का सम्मान समूहों का सम्मान किया गया हैं। वही मंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस की सभी प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नुरेटी, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, डीएफओ आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *