आत्महत्या रोकथाम दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन, शक्ति के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अशोक अग्रवाल भी अतिथि के रुप में शामिल हुए कार्यशाला में

जागरूकता रैली निकालकर दिया गया लोगों को संदेश,नपाध्यक्ष जय थवाईत के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन

सक्ती-सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना (मसीह अस्पताल चांपा) में आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आत्महत्या के कारणों और उसे रोकने के विभिन्न उपायों पर अपना अपना विचार रखे, और जनसमुदाय को संदेश दिए कि नकारात्मक सोच को अपने दिमाग से निकालकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें तथा परेशानी से अपने आप को नही बल्कि परेशानी को खत्म करते हुए समाधान की ओर अपना कदम बढ़ाएं,गौरतलब है कि संस्था अपने इस परियोजना के अंतर्गत विगत 2020 से बलौदा एवं बम्हनीडीह ब्लाक मे जागरूकता एवम प्रशिक्षण द्वारा समुदाय के हितग्राहियों के साथ बैठक कर आत्महत्या को कम करने हेतु निरंतर प्रयास करते आ रही है। जिसके लिए जिला स्तर के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों, कीटनाशक दवाई विक्रेताओं और ग्रामीणों के साथ लगातार बैठक कर आत्महत्या रोकथाम के लिए प्रयासरत है, तथा प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है।
आज का यह कार्यक्रम नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत के मुख्य आतिथ्य में तथा तहसीलदार चांपा सुश्री चंद्रशिला जायसवाल, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रोशन यादव, जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. देवांगन, चांपा थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, संध्या चंद्रसेन सचिव विश्वास वेलफेयर समिति बिलासपुर, अशोक अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन(सकती) प्रेस क्लब चांपा के पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार शर्मा, गौरव गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष मानवाधिकार समिति के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला टास्क फोर्स के सलाहकार एवम प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा, टास्क फोर्स समिति के अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, टास्क फोर्स समिति के सचिव एडवोकेट विजय लक्ष्मी सोनी, शारदा प्रसाद लदेर संयोजक बसपा विधानसभा जांजगीर चांपा, प्रोजेक्ट हेड छोटेलाल सिंह, रोहित स्वामी, सुभद्रा, सुमन लहरे तथा अन्य सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ साथ गांव गांव से बड़ी संख्या में महिलाऐं और बच्चे उपस्थित थे।अंत मे सभी आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभावान प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , आभार प्रदर्शन प्रोजेक्ट हेड छोटेलाल सिंह द्वारा किया गया ,सभी लोगो के लिए दोपहर भोज की व्यवस्था आयोजक मंडल द्वारा की गई थी ,इस अवसर पर भारी संख्या मे महिलाओं ,छात्राओं ,पत्रकारों की उपस्थिति उलेखनीय रही

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *