नगर पंचायत बाराद्वार क्षेत्र में करोड़ों रुपए के कार्यों का हुआ लोकार्पण- भूमिपूजन, विधानसभा अध्यक्ष महंत, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल रहे मौजूद, नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा सुर्यवंशी एवं उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने किया विधानसभा अध्यक्ष महंत का आभार व्यक्त

क्ति- नगर पंचायत क्षेत्र बाराद्वार में 10 मार्च को विकास की कड़ी में एक नई इबारत लिखी गई,जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र में 71 लाख रुपए की लागत से निर्मित नए तहसील भवन का जहां लोकार्पण हुआ तो वही लगभग तीन करोड़ 71 लाख रुपए के कार्यों के लोकार्पण भूमि पूजन संपन्न हुए,इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री एवं शासन के राजस्व, पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल,नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष  रेशमा सूर्यवंशी, नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष विजय सुर्यवंशी, विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह,कृषि उपज मंडी सक्ति के अध्यक्ष रूपनारायण साहू, मालखरौदा के पूर्व विधायक चैनसिंह सामले, नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल,गिरधर जायसवाल, कांग्रेस नेता प्रकाश चंद अग्रवाल,प्रेस क्लब बाराद्वार के अध्यक्ष सुनील जिंदल सहित काफी संख्या में नगर पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

इस अवसर पर यहां नगर पंचायत बाराद्वार की ओर से आगंतुक अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा सुर्यवंशी ने कहा कि आज हमारे शहर के लिए यह गौरव का विषय है कि करोड़ों रुपए के नए कार्यों का लोकार्पण/ भूमि पूजन हो रहा है, तथा हम सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ की सरकार के आभारी हैं जो इस शहर को निरंतर विकास के मामले में आगे ले जाया जा रहा है, वही कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए भी काम किया है तथा आज तहसील भवन का भी लोकार्पण हुआ है जिससे आने वाले समय में तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों को जहां बैठने की एवं अन्य सुविधाएं मिल सकेगी वहीं आज नए कार्यों का भी लोकार्पण/ भूमिपूजन हो रहा है उससे यह शहर तेजी से विकास करेगा

कार्यक्रम के दौरान बाराद्वार शहर की जनता की ओर से भी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया गया तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत ने आम नागरिकों से भी मुलाकात की एवं कांग्रेस जनों से भी मिले|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *