लकड़ी तस्करों ने की आरक्षक के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

अंबिकापुर। वन परिक्षेत्र कुदरगढ़ के बसनारा चंपाजोर जंगल से पिकअप वाहन में 52 नग साल के चौखट की तस्करी का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार गाड़ी मालिक मनोज विश्वकर्मा निवासी ग्राम ऊंचडीह की गाड़ी क्रमांक सीजी 29 एई 2811 में साल के 5 बाई 3 साइज के 52 नग चौखट चंपाजोर जंगल से लोडकर मनोज और ईन्दरपुर निवासी गौरी विश्वकर्मा द्वारा तस्करी की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने वनपाल सलीम खान के नेतृत्व में नाकेबंदी कर पिकअप को रोकने की कोशिश की, लेकिन पकड़ाने के डर से तस्करों ने गाड़ी आरक्षक के ऊपर चढ़ा कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद तेज रफ्तार से भाग रहे तस्करों को धुर फॉरेस्ट ऑफिस से पहले ट्रैक्टर को रोड में खड़ी कर दबोचा गया। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन और लकड़ी की जब्ती कर ली गई।

वनपरिक्षेत्राधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि अवैध रूप से 52 नग साल की लकड़ी तस्करी की जा रही थी, जिसे बड़ी ही मुस्तैदी के साथ जब्त किया गया है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों पर छग वन उपज व्यापार अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) एवं छग वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41 नियम (3) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *