सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शक्ति में हुआ महिला नसबंदी शिविर का आयोजन

जिले के सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के सिंह ने किया सफल नसबंदी का ऑपरेशन

सक्ति– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन हुआ तथा इस शिविर में जांजगीर-चांपा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सर्जन डॉ.आर के सिंह ने सफल नसबंदी ऑपरेशन किया, तथा इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद रहे तथा करीब 6 महिलाओं की नसबंदी की गई, साथ ही इस दौरान एक महिला की डिलीवरी के दौरान भी आवश्यकता अनुरूप सर्जरी की गई

उल्लेखित हो कि जांजगीर-चांपा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर आर के सिंह सर्जरी के लिए पूरे जिले में काफी प्रसिद्ध है, एवं वे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शक्ति ने विगत वर्षों में सर्जन के रूप में पदस्थ रहते हुए अपनी सेवाओं के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में जब वर्षों पूर्व सर्जन के नाम पर कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे, तब खरसिया से आकर डॉ.आर के सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कमान संभाली तथा उनके आने के बाद जो व्यक्ति समय- समय पर ऑपरेशन एवं अन्य कार्यों के लिए बड़े चिकित्सालयों की ओर जाते थे वे शक्ति में ही रहकर इसका लाभ लेने लगे, वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी जांजगीर चांपा के पद पर पदस्थ होने के बावजूद डॉ आर के सिंह जिले के विभिन्न विकास खंडों में समय-समय पर नसबंदी शिविरों में पहुंचकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं

तथा आवश्यकतानुसार जरूरत पड़ने पर भी वे अपनी सेवाएं देने से पीछे नहीं हटते तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर के सिंह एक सजग एवं तत्पर चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं, एवं विगत कुछ महीनों से जांजगीर चांपा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी का दायित्व उन्हें छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सौंपा गया है

वही इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सर्जन डॉ. आर के सिंह कहते हैं कि आज शासन ने उन्हें स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लोगों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है, तथा वे सर्वप्रथम अपने पेशे के माध्यम से मरीज को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध हो इस हेतु अपना लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करते हैं, तथा आने वाले दिनों में भी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की मंशानुरूप स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *