शक्ति विकासखंड में महिला शिक्षिका फ्रेंड्स ग्रुप ने मनाया सावन मिलन उत्सव

सावन महोत्सव को लेकर महिलाओं ने दी एक-दूसरे को शुभकामनाएं-

सक्ती- सक्ती विकासखंड अंतर्गत आने वाले महिला शिक्षकों का फ्रेंड्स ग्रुप ने सावन मिलन उत्सव का आयोजन शिक्षिका सुशीला राठौर के निवास स्थान पर किया, उक्त अवसर पर उपस्थित शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को हरियाली सावन मिलन उत्सव पर बधाई दी एवं साथ ही सक्ती के जिला बनने पर खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को बधाई दी इस अवसर पर शिक्षिका रानी दुबे ने कहा की हमें सभी को एक दूसरे का सहयोग करते हुए मानवता की राह पर चलना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में हरियाली सावन महीने का अलग महत्व है यहां के किसान हरियाली के अवसर पर विशेष त्यौहार का आयोजन करते हैं एवं एक दूसरे का परस्पर सहयोग करते हैं कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षिका मीना मरावी ने कहा कि हमें इस जन्म में शिक्षक बनकर कुछ करने का अवसर ईश्वर ने हमें प्रदान किया है हम सभी देश के बच्चों एवं युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाने के साथ-साथ संस्कारवान बनाने का प्रयास करें इससे हमारा देश आगे खूब तरक्की करें उन्होंने सावन उत्सव पर सभी महिला शिक्षकों को बधाई देते      हुए कहा कि आप सभी किसी न किसी क्षेत्र में विशेष हुनर रखते हैं आपके अंदर जो कला छिपी है उसे आप बाहर निकालने का प्रयास करें जिससे इसका लाभ अन्य लोगों को मिल सके शिक्षिका प्रिया दुबे ने कहा कि सावन मिलन उत्सव एक ऐसा पर्व है जो हमें एक दूसरे से जोड़ता है हमें हमेशा एक दूसरे से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करना चाहिए शिक्षिका पूनम साहू ने कहा कि सावन मिलन उत्सव के अवसर पर उपस्थित सभी महिला शिक्षक एक संगठन के रूप में कार्य करते हुए जनहित के कार्यों जैसे स्वक्षता अभियान वृक्षारोपण अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों की सहायता जैसे कार्य को अंजाम देना चाहिए और इसके लिए एक रूपरेखा तैयार करना चाहिए
सावन मिलन उत्सव कार्यक्रम में महिला शिक्षिकाओं ने झूला झूल कर एवं केक काटकर हरियाली सावन मिलन उत्सव मनाया इस अवसर पर मीना मरावी, रानी दुबे, प्रिया दुबे, पूनम साहू, मनीषा भारद्वाज ,कलेश्वरी साहू,मीना मरावी ,रागिनी राठौर ,रुपा चौहान ,सविता शर्मा,निर्मला पटेल,निर्मला साहू ,सुशीला राठौर ,अलका कवर ,रानी दुबे ,चंद्रिका ,प्रीती शर्मा, मीनाक्षी जायसवाल,रानू एवम फ्रेंड्स ग्रुप सदस्य उपस्थित थे। सावन हरियाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन सुशीला राठौर के निवास स्थल मे किया गया जिसमें सभी फ्रेंड्स ग्रुप के सदस्यों ने सावन झूला झूलकर हरियाली मिलन मनाया ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *