बीजापुर। बीजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने सुसाइड कर ली. महिला ने सोलर पानी टंकी के स्टैंड में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान ढालेश्वरी सोढ़ी (50 वर्ष) के रूप में की गई है. महिला बीते एक साल से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी और उनका इलाज भी जारी था. वह एक साल में पहले भी 2 बार और आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है. कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा.