मैनपुरी के कुरावली सोमवार थाना क्षेत्र के गांव जखौआ में आपसी रंजिश के चलते एक महिला की घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष ने गांव के ही कुछ लोगों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक हमलावर को मौके से हथियारों के साथ पकड़ लिया है। मृतका के परिजनों ने थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव जखौआ निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को दी लिखित तहरीर में बताया कि उसका गांव के ही रुकम सिंह से पुराना विवाद चल रहा है। इसी रंजिश को लेकर रुकम सिंह ने एक जून की रात अपने बेटे मुनेंद्र, पत्नी सपना व अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश रची। आरोप है कि मुनेंद्र ने अपने साले संगम पुत्र नवरेेश सिंह निवासी तौसैया किसानन, थाना जसरथपुर, जिला एटा को दो अज्ञात साथियों के साथ बुला लिया। अरविंद कुमार के मुताबिक रात करीब दो बजे रुकम सिंह, मुनेंद्र, जयपाल, इंद्रजीत उर्फ मीतू और सपना संगम को बुलाकर उसकी छत पर ले गए और सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर उसकी मां रानी देवी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर अरविंद कुमार, उसका भाई प्रदीप और चचेरी बहन प्रवीणा देवी जाग गए और उन्होंने संगम को मौके पर ही हथियार के साथ पकड़ लिया।
घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और संगम को हिरासत में ले लिया। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।