विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से शक्ति नेशनल हाईवे में मनप्रीत ढाबा से मसानिया तक 15 किलोमीटर बाईपास सड़क का 12 करोड़ रुपये से होगा मरम्मतीकरण कार्य

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने सड़क की जर्जर स्थिति से करवाया था विधानसभा अध्यक्ष को अवगत

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने विगत महीनों भी पेट्रोल पंप से टेलीफोन एक्सचेंज तक पुराने नेशनल हाईवे की जर्जर स्थिति को देखते हुए प्रयास कर करवाया था गड्ढों को पाटने का कार्य

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने दिया संबंधित निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को 15 दिनों में कार्य पूर्ण करने का आदेश

सक्ती- नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्यामसुंदर अग्रवाल द्वारा विगत दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं शक्ति के विधायक डॉ चरणदास महंत को शक्ति बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत मनप्रीत ढाबा से लेकर कंचनपुर होते हुए मसानिया तक सड़क की स्थिति से अवगत कराया था तथा उपरोक्त मार्ग पर खराब सड़क के चलते लोगों को परेशानी होने की भी बात कही थी, जिस पर तत्काल विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की सक्रियता एवं पहल पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने तत्काल संबंधित नेशनल हाईवे मार्ग की निर्माण एजेंसी को आदेश जारी करते हुए क्रमांक 225 से 240 तक 15 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे सड़क को करीब 12 करोड़ की लागत से 15 दिनों के अंदर संपूर्ण रुप से मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं

तथा विधानसभा अध्यक्ष की इस पहल का जहां क्षेत्र के नागरिकों ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है, वही उल्लेखित हो कि उपरोक्त मार्ग विगत वर्षो ही बनाया गया था किंतु उपरोक्त मार्ग में गुणवत्ता के अनुरूप कुछ स्थानों पर कमी होने के कारण सड़क पर जगह-जगह लंबी दरारें पड़ गई थी ,तथा दरारें पड़ने के कारण जहां आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे थे, वही पूरे क्षेत्र में भी उपरोक्त सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवालिया निशान लगाए जा रहे थे, तथा निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण के बाद ऐसी शिकायतें आने पर उस पर थोड़ा बहुत मरम्मत किया गया किंतु उसके बावजूद यह सड़क आम आवागमन के अनुरूप बेहतर साबित नहीं हुई, तथा जिसके चलते क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से अब इस 15 किलोमीटर सड़क का पुनः मरम्मतकीकरण कार्य होगा

उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सक्रिय रूप से पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर चिंतित रहते हैं, तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने विगत दिनों शहर के पेट्रोल पंप से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज तक भी नेशनल हाईवे की जर्जर स्थिति से अवगत कराया था, जिस पर तत्काल उपरोक्त मार्ग में अस्थाई रूप से बड़े-बड़े गड्ढों को पाटकर उसे चलने योग्य बनाया गया था

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *