नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय के प्रयासों से 2 वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास के ढेरो कार्य,सोनसाय विकास के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में भी देते हैं अपना अग्रणी योगदान
सक्ती– छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकायों में जहां विकास को लेकर जनप्रतिनिधि सक्रियता मेंकहीं कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं, तो इसी श्रृंखला में जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र की मुख्यालय नगर पंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने भी अपने अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद से ही सफलतम 2 वर्षों के कार्यकाल में नगर पंचायत जैजैपुर को करोड़ो रुपए की स्वीकृति दिलाई है, तथा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री देवांगन जहां अपने कार्यों को लेकर सक्रिय नजर आते हैं,तो वहीं शहरी क्षेत्र के विकास के साथ-साथ आम नागरिकों के सुख- दुख दर्द में भी वे सदैव सहभागी बनते हैं, एवं रचनात्मक कार्यों को लेकर भी वे सक्रिय देखे जाते हैं,तथा नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन के अध्यक्ष के रूप में 2 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्होंने बताया कि उनके निकाय क्षेत्र में आज पर्यंत तक करोड़ों रुपए के कार्य स्वीकृत होकर कुछ पूर्ण हो गए हैं, कुछ निर्माणाधीन है, तो कुछ आगामी भविष्य में कार्य योजनाओं के अनुरूप संपन्न करवाए जाएंगे,
जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक- 3 नहर कॉलोनी से आईटीआई भवन तक सीसी रोड निर्माण हेतु 45.42 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 8 पुणिराम घर से पीलादाऊ घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु,वार्ड क्रमांक 2 मेन रोड से परम जायसवाल घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु ₹1083000, वार्ड क्रमांक 11 घनश्याम चंद्रा गुरुजी घर से लखन चंद्रा घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10.82, वार्ड क्रमांक 7 साहू घर से मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण हेतु 9.90, वार्ड क्रमांक 4 बंधुआ तालाब से बरगद पेड़ से बेलघाट तक सीसी रोड निर्माण 7.93, वार्ड क्रमांक 2 बंटी साहू घर से न्यायालय तक सीसी नाली निर्माण 7.55 ,वार्ड क्रमांक 5 श्यामलाल कुम्हार घर से पंजीयक कार्यालय तक आरसीसी नाली एवं ढक्कन सहित निर्माण 6.83, वार्ड क्रमांक 2 मेन रोड न्यायालय होते हुए दिनेश चंद्रा घर से नहर की ओर सीसी रोड निर्माण 6.25, वार्ड क्रमांक 2 तहसील कार्यालय के पास यात्री प्रतीक्षालय निर्माण 6.35, वार्ड क्रमांक 13 सांस्कृतिक भवन के पास यात्री प्रतीक्षालय निर्माण 6.35,वार्ड क्रमांक 4 कचंदा चौक के पास यात्री प्रतीक्षालय निर्माण,वार्ड क्रमांक 12 लाल खान घर से उस्मान घर घर तक सीसी रोड निर्माण 3.25 , वार्ड क्रमांक 6 मेन रोड से भुनेश्वर चंद्रा घर तक सीसी रोड निर्माण 2.95, वार्ड क्रमांक 5 शासकीय पाठशाला स्कूल से नहर लाल चंद्रा घर तक सीसी रोड निर्माण 2.61, वार्ड क्रमांक 9 हरिराम घर से मेन रोड तक आरसीसी नाली ढक्कन सहित निर्माण 2.43, वार्ड क्रमांक 11 लखन घर से टिकरा घर तक सीसी रोड निर्माण 2.34, वार्ड क्रमांक 11 मंदिर के पास छतदार चबूतरा निर्माण 1.50,वार्ड क्रमांक 12 श्याम घर से शिव घर तक सीसी रोड निर्माण 1.57, जल आवर्धन योजना 45000000, सर्व समाज सामुदायिक भवन निर्माण 7500000, हाई मास्क लाइट स्थापना कार्य 5 नग 31.85, पौनी पोसरी हाट बाजार निर्माण 26.88,सुविधा 24 अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय निर्माण 20 लाख, गौठान निर्माण 19.11, वार्ड क्रमांक 11 पार्क के पास सामुदायिक भवन निर्माण 15.88 ,वार्ड क्रमांक 9 मंडली चौक राम मंदिर से लेकर पप्पू अग्रवाल घर तक सीसी रोड निर्माण 13.74, वार्ड क्रमांक 2 बंटी साहू घर से न्यायालय तक सीसी रोड निर्माण 8.54, वार्ड क्रमांक 1 गांधी चंद्रा घर से देव प्रसाद चंद्रा घर सीसी रोड निर्माण 6.69, वार्ड क्रमांक 5 नया बस स्टैंड के पास यात्री प्रतीक्षालय निर्माण,वार्ड क्रमांक 9 मंडली चौक से चबूतरा निर्माण 4.90,वार्ड क्रमांक 8 याद राम चंद्रा घर से नत्थू राम चंद्रा घर तक नाली निर्माण 3.34 ,वार्ड क्रमांक 2 पवन घर से मेन रोड तक नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 6 देवघर से मेन रोड तक नाली निर्माण 2.16,वार्ड क्रमांक 1 बंधुआ तालाब के आउटलेट से आजाद घर के पीछे तक नाली निर्माण 1.80,वार्ड क्रमांक 15 बल्लू घर होते हुए बर्मन घर तक सीसी रोड निर्माण 1.65, वार्ड क्रमांक 12 प्रभाती श्रीवास घर से उनके बाड़ी तक नाली निर्माण 1.8
इसके साथ ही भविष्य की कार्य योजनाओं में संतोषी मंदिर से राइस मिल तक गौरव पथ निर्माण, इंदौर स्टेडियम निर्माण, मुक्तिधाम उन्नयन कार्य, जर्जर स्टेडियम का जीर्णोद्धार,मिनी गार्डन निर्माण एवं तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य करवाया जाएगा
सोनसाय देवांगन ने बताया कि उनके इस कार्य में सभी का सहयोग उन्हें निरंतर प्राप्त हो रहा है, एवं नगर पंचायत जैजैपुर को वह छत्तीसगढ़ प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ पंचायत बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करेंगे एवं देवांगन ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे नगर पंचायत के कार्यों में अपना योगदान दें एवं शहर को साफ- सुथरा एवं स्वच्छ रखें
उल्लेखित हो कि विगत दिनों नगर पंचायत जैजैपुर को प्रदेश में स्वच्छता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ शासन नगरीय निकाय विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित भी किया गया था तथा यह नगर पंचायत निरंतर सदैव सभी कार्यो में अग्रणी होकर अपना योगदान दे रही