मोहन मरकाम पीसीसी चीफ बने रहेंगे?

 

रायपुर@thethinkmedia.com
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े परिवर्तन की खबरों के बीच में दिल्ली में राज्य के तमाम बड़े नेताओं का जमावड़ा है। सोमवार की रात पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ बदलाव को लेकर मंथन हुआ। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की। कहा जा रहा है कि सीएम बघेल तथा राहुल के बीच 15 मिनट तक चर्चा हुई। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रही। प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा कुमारी शैलजा के बीच हुई बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। वैसे तो कुछ दिन पहले पीसीसी चीफ के बदलाव को लेकर कुमारी शैलजा ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि फिलहाल बदलाव की कोई संभावना नहीं है। लेकिन नेताओं के जमावडा़ के बाद एक बार फिर कयासों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच बस्तर से सांसद दीपक बैज को भी दिल्ली बुलाए जाने की खबर है। कहा जा रहा है कि मोहन मरकाम के जगह में किसी आदिवासी नेता को ही प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है। जिसके लिए कुछ दिन पहले आदिवासी मंत्री अमरजीत भगत का नाम भी सुर्खियों में रहा। मंत्री अमरजीत के पास राज्य के महत्वपूर्ण विभाग है। चावल वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार आक्रामक है। इस लिए यह कयास लगाए जा रहा है कि पीसीसी चीफ के पद पर किसी मंत्री की नियुक्ति नहीं होने की संभावना है। चुनावी साल में कांग्रेस किसी बेदाग चेहरे को ही कमान सौंप सकती है। जिसमें से युवा सांसद दीपक बैज का नाम सामने उभरकर आ रहा है। कहा जा रहा है मुख्यमंत्री भूपेश की भी पसंद दीपक बैज है। वही दूसरी ओर एक अन्य खेमा मोहन मरकाम को कंटीन्यू करने का पक्षधर है। मंत्री टीएस सिंह देव ने विगत दिनों सार्वजनिक तौर पर बयान देकर कहा था कि वर्तमान में कांग्रेस की स्थिति प्रदेश में बेहतर है पार्टी 75 सीटों के लक्ष्य को लेकर कांग्रेस चल रही है। ऐसे में मोहन मरकाम को हटाना अनुचित होगा। फिलहाल दिल्ली दरबार में प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं का जमावड़ा है। आने वाले समय में स्थिति स्पष्ट होगी कि मोहन मरकाम पीसीसी चीफ के पद पर बने रहेंगे? या किसी और को जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *