कौन है महासभा का अध्यक्ष- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के निर्वाचन को लेकर फंसा बड़ा पेंच, 26 अप्रैल 2022 के निर्वाचन को सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं बिलासपुर ने विधि सम्मत ना होने की बात कहते हुए 2 माह के अंदर दिए नए चुनाव करवाने के निर्णय, अंबिकापुर के कन्हैया लाल अग्रवाल द्वारा दर्ज आपत्ति पर हुआ फैसला

26 अप्रैल 2022 को बिलासपुर में संपन्न निर्वाचन में बाबूलाल अग्रवाल अधिवक्ता रायगढ़ हुए थे अध्यक्ष निर्वाचित

सक्ती– अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से बिलासपुर संभाग के अग्रवाल बंधुओं की सशक्त संस्था संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के 26 अप्रैल 2022 को संपन्न निर्वाचन को लेकर बड़ा पेंच फस गया है, तथा 26 अप्रैल 2022 को श्री अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर में संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नए अध्यक्ष का निर्वाचन होना था, तथा निर्वाचन से कुछ घंटे पूर्व ही चुनाव हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी एवं तत्कालीन संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना इस्तीफा दे दिया तथा जब निर्धारित समय पर अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर में बैठक प्रारंभ हुई तब निर्वाचन अधिकारी के इस्तीफा देने के बाद उत्पन्न वैधानिक रूप से सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए उपस्थित जनों ने आवश्यक निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई, जिसमें अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल नए अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नागरमल अग्रवाल चुने गए

तथा बिलासपुर के निर्वाचन के पश्चात अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल द्वारा अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई,जिसमें महामंत्री के रूप में राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर एवं कोषाध्यक्ष डॉ अनीता अग्रवाल बिलासपुर सहित विभिन्न पदों एवं उप समितियों पर सभा के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई, संभागीय अग्रवाल महासभा के संविधान के अनुरूप नियमित रूप से होने वाली बैठकों के आयोजन की श्रृंखला में पहली बैठक रायगढ़ में संपन्न हुई एवं दूसरी बैठक चंद्रपुर में संपन्न हुई, किंतु इसी बीच एकाएक कार्यालय सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं बिलासपुर ने अंबिकापुर के कन्हैया लाल अग्रवाल द्वारा उपरोक्त निर्वाचन के संबंध में दर्ज कराई गई आपत्ति पर अपना फैसला दिया है

तथा उपरोक्त कार्यालय ने अपने पत्र क्रमांक / पं0-7022 / 05.10.2007/ssy / 2022 के अनुसार
महामंत्री (सचिव)संभागीय अग्रवाल महासभा द्वारा अग्रसेन भवन जूनी लाईन जिला बिलासपुर (छ0ग0 ) को संबोधित करते हुए संदर्भित विषय प्रबंधकारणी पदाधिकारियों के निर्वाचन के संबंध मे कन्हैया लाल अग्रवाल द्वारा शिकायत दिनांक 01.12.2022 एवम आपका स्पष्टीकरण प्राप्त दिनांक 19.12.2022 में बताया है कि उपरोक्त विषय मे प्राप्त संदर्भित शिकायत व स्पष्टीकरण के परीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि दिनांक 26.04.2022 की समान्य सभा हेतु जारी निर्वाचन अधिसूचना दिनांक05.04.2022 के अनुसार सभी पदों का निर्वाचन पंजीकृत नियमावली के नियम 12 के प्रावधानों के अधीन नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में उक्त दिनांक के निर्वाचन संबंधी कार्यवाही को मान्य करना संभव नहीं है,कृपया 60 दिवस के भीतर पंजीकृत नियमावली के नियम 12 के प्रावधानों के अनुरूप निर्वाचन सम्पन्न करा कर जानकारी प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें,उपरोक्त आदेश अजय चौबे,सहायकपंजीयक फोर्स एवं संस्थाएं बिलासपुर संभाग बिलासपुर ने दिया है, सहायक पंजीयक फर्म्स संस्थाएं बिलासपुर के इस आदेश के बाद जहां संभागीय अग्रवाल महासभा के निर्वाचन को लेकर तरह-तरह के सवालिया निशान खड़े हो गए तो वही महासभा के सदस्यों ने भी इस आदेश पर अपने अलग-अलग मत दिए

वहीं इसी बीच 27 दिसंबर 2022 को राजेश अग्रवाल द्वारा संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के लेटर हेड में महामंत्री बता एक बैठक सूचना जारी की गई है, तथा बैठक सूचना में सभी सभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि सामान्य सभा की एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई है,जिसका कारणकार्यालय सहायक पंजीयक, फर्म एवं संस्थायें, बिलासपुर का पत्र क्रं. पं0-7022/05.10.2007/559 / 2022,दिनांक 22.12.2022 है, तथा जारी पत्र में कहा गया है कि संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर, कार्यालय अग्रसेन भवन, जूनीलाईन बिलासपुर के पते पर प्राप्त पत्र जो कि महामंत्री (सचिव), संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के नाम पर, सहायक पंजीयक, फर्म एवं संस्थायें, बिलासपुर के द्वारा मुझे दिनांक 27.12.22 को प्राप्त हुआ हैं, जिसमें  सहायक पंजीयक ने दिनांक 26.04.2022 को हुई सामान्य सभा की बैठक में पंजीकृत नियमावली के नियम 12 के प्रावधानों के अधीन निर्वाचन नहीं हुआ है। अतः प्राप्त पत्र दिनांक 22.12.2022 से 60 दिनों के अन्दर पंजीकृत नियमावली के नियम 12 के प्रावधानों के अनुरूप सहायक पंजीयक ने निर्वाचन कराये जाने का आदेश किया हैं, फलस्वरूप इस संदर्भ पर चर्चा एवं निर्वाचन के लिए आगे की कार्यवाही निश्चित किये जाने चर्चा। अतः माननीय समस्त सदस्यों से निवेदन है कि इस विषय एवं संदर्भ पर अति आवश्यक बैठक निम्नानुसार रखी गई है,बैठक का दिनांक-12 जनवरी 2023, दिन- गुरुवार,दोपहर 11:15 बजे से दोपहर भोज के साथ) :  अग्रसेन भवन, जुनीलाइन, बिलासपुर है

संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के निर्वाचन को लेकर फंसा यह पेंच सभा सदस्यों की समझ से बाहर है, तथा इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है, एवं लोगों का कहना है कि आखिर में संभागीय अग्रवाल महासभा का अध्यक्ष है कौन, क्या मंगतराय अग्रवाल अध्यक्ष है, या कि रायगढ़ के अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल अध्यक्ष है,एवम 26 अप्रैल 2022 को जो निर्वाचन संपन्न हुआ था क्या वह पूर्ण रुप से अवैध हो चुका है, इस बात को लेकर तरह-तरह के सवालिया निशान लग गए है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *