कोरोना की रफ़्तार थमी तो बढ़ने लगी भक्तों की संख्या.., तिरुपति देवस्थानम में उमड़ी भीड़

विशाखापत्तनम: कोरोना प्रतिबंध हटने के कारण तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में भक्तों की तादाद में वृद्धि हुई है. इसकी वजह से तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने स्लॉटेड सर्व दर्शन (SSD) टोकन की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. साथ ही TTD भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए और ज्यादा टिकट जारी करेगा.  आज प्रबंधन ऑफलाइन बुकिंग के लिए 20 हजार SSD टिकटों के अतिरिक्त 300 रुपये की श्रेणी वाला 25000 टिकट जारी करेगा.

दरअसल, पिछले हफ्ते से TTD रोज़ाना 15,000 ऑफलाइन सर्वदर्शन टोकन जारी कर रहा है. कोरोना प्रतिबंधों के हटने के बाद TTD धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में वापस लौट रहा है. तिरुपति आने वाले भक्तों की तादाद में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. TTD अतिरिक्त श्रद्धालुओं को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम कर रहा है. जब भक्तों की तादाद सर्वदर्शन टोकन के दैनिक कोटे से ज्यादा हो जाती है, तो TTD अगले दिनों के लिए भक्तों को टिकट जारी करता है.

बता दें कि 1 फरवरी से 21 फरवरी के बीच, तिरुपति देवस्थानम में दर्शन करने वाले भक्तों की तादाद में करीब 50 फीसद की वृद्धि देखी गई. बता दें 1 फरवरी को लगभग 29,000 श्रद्धालुओं ने पवित्र मंदिर में दर्शन किए. 21 फरवरी को यह तादाद 39,000 को पार कर गई.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *