होली के दिन जब बंद थे होटल, तब मरीज के रिश्तेदार भूखे न रहे, इसलिए कराया भोजन

रायपुर । राजधानी में होली पर्व पर दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट बंद होने पर अस्पताल में भर्ती मरीज के रिश्तेदारों को नाश्ता, भोजन नहीं मिल रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए अवाम ए हिन्द संस्था ने गरीबों जरुरत मंदो , निशक्तजनों बेसहारा शासकीय अस्पतालों में दूरदराजो से इलाज कराने आने वाले मरीजों के स्वजनों को भोजन वितरित किया और राहत पहुंचाई।

होली के दिन भी सेवा कार्य से पीछे नहीं हटे
अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने अपने सेवा भावी कार्यो के तहत लगातार 443वें दिन भोजन वितरित किया। होली पर्व पर आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गरीबों ,जरुरत मंदो निशक्तजनों मरीजों के परिजनों के लिए इस वर्ष भोजन के साथ ही खाद्य सामग्री फल दूध जरुरी वस्तुऐ उपलब्ध कराईं गई।
संस्था अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में वर्ष 1 जनवरी 2021 से चलाये जा रहे सुपोषण अभियान के तहत स्थानीय शासकीय डी.के.एस अस्पताल, रायपुर में छत्तीसगढ़ अंचल एवं दीगर अन्य प्रांतों से इलाज कराने आए मरीजों तथा उनके परिजनों तथा शहर के विभिन्न क्षेत्र, फुटपाथ में एकाकी जीवन व्यतीत करने वाले असहाय, लाचार, जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन सेवा कार्य के आज 442 वां दिन पूर्ण करते हुए नियमित रूप से दोनों वक्त निःशुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था कर अपनी सेवाएं देते हुए चलीं आ रही है।
संस्थापक मो. सज्जाद खान ने बताया कि, होली पर्व के अवसर पर 18, 19 एवं 20 मार्च को जब शहर की अधिकतम दुकानें, होटलें बंद रही, तब शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अस्पतालों, चौक चौराहों में संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों द्वारा मरीजों के परिजनों, जरूरतमंदों, वृद्ध एवं मासूम बच्चों तक पहुंच कर उन्हें भोजन, पानी,फल दूध इत्यादि आवश्यक वस्तुएं वितरण किया किया गया।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *