जब हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव बोले- हमें प्रदेश की जनता की जान की फिक्र है…

रायपुर। कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के आरोप पर टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया है, टीएस सिंहदेव ने कहा कि बंदूक और मारने की भाषा हमें नहीं आती। इस बात को वही समझें। सिंहदेव ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ की गुणवत्ता के लिए व्यवस्था बनाई गई है, हमें प्रदेश की जनता की जान की फिक्र है। उनकी कीमत पर नियमों को शिथिल नहीं कर सकते। सिंह देव ने कहा कि कई जगह ऐसी ट्रेनिंग मिली की स्टाफ को इंजेक्शन देना नहीं आता, हमने खुद इंस्पेक्शन में यह देखा हुआ है, इससे लोगों की जान गई तो जिम्मेदार कौन होगा?

बता दें कि बीते दिन रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के नाम पत्र लिखकर प्रदेश में जारी नर्सिंग प्रवेश की पोल खोल दिया है। कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में भर्राशाही चल रही है। इस कारण 2700 नर्सिंग सीटों पर प्रवेश नहीं हो पा रहे। इसके लिए उन्होंने विभागीय अफसरशाही को जिम्मेदार ठहराया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *