जब खेत में पहुंचा बाढ़ का पानी: 24 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा बुजुर्ग, अब किया गया रेस्क्यू

रायपुर। बस्‍तर संभाग में बारिश एक बार फिर मुसीबत सामने आई है। भारी बारिश के चलते संभाग में कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच सुकमा ने अचानक आए बाढ़ में फंसे 80 साल के बुजुर्ग का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इसी बीच बुजुर्ग बगैर कुछ खाना खाए और पानी पीए 24 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा। दरअसल, किनरकेंद्रवाड़ा निवासी 80 वर्षीय लखमाराम नाग का घर से करीब एक किमी दूर पर खेत है। लखमाराम का खेत नदी के किनारे है। बुजुर्ग लखमाराम अक्‍सर खेत की निगरानी के लिए रात में वहां चले जाया करते थे। रविवार को भी वे खेत की निगरानी के लिए खेत चले गए। लेकिन रात काफी होने की वजह से लखमाराम वहीं खेत में सो गए। भारी बारिश के चलते अचानक नदी का जलस्‍तर बढ़ गया और बाढ़ का पानी आसपास के खेतों में घुस गया।

https://twitter.com/i/status/1556521525875945473

लखमाराम की नींद खुली तो देखा वे चारों तरफ अचानक आए बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। तेजी से बढ़ते जलस्‍तर को देखते हुए उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो करे तो क्या करे। इन सबके बीच उसे एक पेड़ नजर आया जिसपर वो अपनी जान बचाने के लिए चढ़ गया और बगैर कुछ खाना खाए और पानी पीए 24 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा। बुजुर्ग ने अपने पास रखे टार्च की मदद से गांव के लोगों को सिग्‍नल देकर बाढ़ में फंसे होने की जानकारी दी। इसके बाद सोमवार को राहत बचाव दल की टीम बुजुर्ग तक पहुंची और उनका सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *