भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों को छत्तीसगढ़ में हम सभी को मिलजुलकर बढ़ाना होगा- विनोद सेवन लाल चंद्राकर (राज्य मुख्य आयुक्त) भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़

भारत स्काउट गाइड की प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग 11 जनवरी को संपन्न

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों को हम सभी को मिलजुल कर सहयोग करते हुए बढ़ाना होगा, उक्तआशय की बातें 11 जनवरी को भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ प्रदेश की वर्चुअल कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कही, कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य सचिव कैलाश सोनी ने करते हुए विस्तार पूर्वक बैठक की जानकारी दी, तथा वर्चुअल बैठक का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ एवं बैठक में लाए गए विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए

जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व बैठक की मिनट पर पुनर निरीक्षण एवं सहमति दी गई तथा यूनिसेफ के साथ तारुण्य वार्ता पार्टनरशिप अनुबंध के संबंध में भी सहमति प्रदान की गई जिसके तहत वर्तमान में प्रदेश के 6 जिलों में यूनीसेफ के साथ इस कार्यक्रम को स्काउट गाइड द्वारा किया जा रहा है, और आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिलों में यह लागू किया जाएगा, कोरोना संक्रमण के दौरान स्कुलो के बंद होने से बालचर निधि शुल्क को पुनः लिए दिए जाने के बारे में भी निर्णय लिया गया, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन, साहसिक अभियान शिविर मैनपाट, कुल्लू मनाली, दार्जिलिंग,पंचमढ़ी, मध्यप्रदेश में आयोजन करने एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के भी ऐसे प्राकृतिक स्थलों में शिविरों का आयोजन करने के संबंध में चर्चा हुई

   

राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी, अभनपुर,झिपन- बलौदा बाजार में शासकीय प्राप्त जमीन पर आने वाले समय में राज्य मुख्यालय की ओर से नव निर्माण करने तथा उसे विकसित करने के संबंध में भी चर्चा हुई, स्काउट गाइड की गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर भी निर्णय लिया गया तथा स्काउट गाइड में व्यस्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन पर भी चर्चा हुई, प्रस्तावित बजट 2022 -23 पर भी चर्चा की गई तथा भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत राज्य कार्यालय से बने हुए आजीवन सदस्यों के नवीनीकरण के संबंध में भी चर्चा हुई, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के रूल्स बुक के अनुरूप 70 वर्ष से अधिक उम्र के ट्रेनर हेतु नई योजना के संबंध में भी चर्चा की गई, साथ ही नवीन जिलों के गठन हेतु सभासदों ने स्वीकृति प्रदान की, एवं छत्तीसगढ़ शासन को मांग पत्र भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया

साथ ही बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने भी अपने सुझाव भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों को लेकर दिए जिस पर सभी प्राप्त सुझावों पर शीघ्र ही निर्णय लेने का भी आश्वासन दिया गया, बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक सुव्यवस्थित मीटिंग हॉल एवं कार्यालय बनाए जाने की योजना है, जिसे लेकर सभी के सहयोग से यह संभव होगा, तथा राजेश अग्रवाल ने इस वर्चुअल मीटिंग में सभी के उत्साह एवं सुझाव को देखते हुए उनका स्वागत किया, बैठक को राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज इस वर्चुअल बैठक के माध्यम से जो सुझाव आए हैं उन सब पर शीघ्र ही हम सभी प्रत्यक्ष रुप से कोरोना संक्रमण के बाद एक बैठक का आयोजन कर निर्णय लेंगे एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारत स्काउट गाइड की गतिविधियां सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में भी सक्रिय रुप से चल सके इस संबंध में कार्य योजना बनाई जाएगी

   

तथा बैठक में प्रमुख रूप से राज्य कार्यकारिणी के सदस्य एवं अन्य लोग शामिल हुए, 11 जनवरी को आयोजित भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में प्रमुख रूप से राज्य मुख्य युक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर,कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल रायपुर,राज्य सचिव कैलाश सोनी, सी एल चंद्राकर,अशोक देशमुख, टीकेएस परिहार,सरिता पांडेय, जितेंद्र तिवारी जांजगीर, सरोजिनी यादव, शशि चंद्राकर, दंतेश्वरी तिवारी, सुधा परमार,सुरेश शुक्ला, उदय, विकास, यात राम साहू, मोहम्मद सादिक शेख,मुकेश चंद्राकर, निधि, पुष्पा शांडिल्य, रामदत्त पटेल, रीना वैष्णव, सरिता पांडेय, डॉ उषा किरण वाजपेई, गिरीश चंद्राकर, गोपाल खेमका, हनुमान दास साहू, हेमंत,राज्य युवा समिति के अध्यक्ष हेमंत शर्मा,इंदु राम वर्मा,जन्म जय सिन्हा, दिलीप पटेल, मिथुन गणवीर, करुणा मसीह, एस सक्सेना, देवेंद्र सिंह भाटिया, सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे

अंत में वर्चुअल बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी ने संचालन एवं आभार प्रदर्शन करते हुए बताया कि पूर्व में बैठक सिरपुर महासमुंद में आयोजित की गई थी, किंतु जिला प्रशासन के दिशा- निर्देशों के अनुरूप कोविड-19 का पालन करते हुए वर्चुअल रुप से संपन्न करवाई गई है, एवं आने वाले समय में हम सभी प्रत्यक्ष रूप से कोरोना संक्रमण के बाद बैठकर गतिविधियों को और अधिक सक्रियता के साथ संपादित करेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *