रायपुर के इन पांच वार्डों में आज शाम नहीं मिलेगा पानी

रायपुर। अगर आप नगर निगम के जोन दो अथवा सात में रहते हैं तो मंगलवार को सुबह ही पानी भर लें, नहीं तो शाम को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ सकता है। दरअसल, दोपहर में 3500 किलोलीटर क्षमता वाले प्रभात टाकीज (गंज) पानी टंकी के वाल्ब को बदलकर साफ-सफाई की जाएगी। इससे शाम को होने वाली जलापूर्ति ठप रहेगी।
उन्होंने रहवासियों से काम कराए जाने से होने वाली असुविधा को लेकर खेद व्यक्त किया है। जोन दो के कमिश्नर का कहना है कि समय-समय पर पानी टंकियों की सफाई कराई जाती है। यदि कहीं से ज्यादा पेयजल संकट की शिकायत मिलती है तो टैंकर से आपूर्ति की जाएगी। हालांकि, इसकी उम्मीदें काफी कम हैं।
भनपुरी, डंगनिया समेत सात जगहों पर जल्द शुरू होगी पेयजल आपूर्ति
रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में गर्मी से पहले पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। शंकरनगर, देवेंद्रनगर, बैरनबाजार, भनपुरी ओल्ड, डंगनिया, ईदगाहभाठा और रायपुरा में टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है।
निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यहां पर जलापूर्ति शुरू की जाएगी। कुकुरबेड़ा में अमृत मिशन योजना के तहत शाम को पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। जल्द ही यहां सुबह पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी। गौरतलब है कि गर्मी शुरू होते ही शंकरनगर, देवेंद्रनगर, बैरनबाजार, भनपुरी ओल्ड, डंगनिया, ईदगाहभाठा, रायपुरा और कुकुरबेड़ा में पेयजल का संकट उत्पन्न हो जाता है, जिससे रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। निगम को यहां पर पेयजल उपलब्ध कराने टैंकर चलाना पड़ता है। तेलीबांधा, मठपुरैना और लालपुर में भी पाइपलाइन बिछाई जा रही है।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *