शहर के प्रियंका मोबाइल के संचालक रितेश अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य पिता की स्मृति में लगवाया गया वाटर कूलर

स्व. संतोष अग्रवाल की स्मृति में शक्ति की हटरी धर्मशाला में लगा ठंडे पानी का आरो युक्त वाटर कूलर

जन सेवा समिति शक्ति ने किया दान दाता परिवार का आभार व्यक्त

सक्ती-शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म मुसद्दीलाल कपूरचंद एवं प्रियंका मोबाइल के संचालक रितेश अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य स्वर्गीय पिता संतोष अग्रवाल की स्मृति में शक्ति शहर की जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला में विगत दिनों ठंडे पानी का वाटर कूलर आरो युक्त लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसे आज 5 नवंबर को विधि- विधान पूर्वक पूजा- अर्चना के साथ आम जनों की सेवा में लोकार्पण किया गया, इस अवसर पर दानदाता परिवार की वरिष्ठ सदस्य एवं स्वर्गीय संतोष अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती उषा देवी अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद थी

तथा इस दौरान जन सेवा समिति शक्ति के अध्यक्ष अशोक खेतान ने भी दानदाता परिवार को इस नेक पुनीत कार्य के लिए जन सेवा समिति की ओर से आभार एवं साधुवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शहर की यह जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला सभी के सहयोग से आज वर्ष भर विभिन्न अवसरों में सार्वजनिक कार्यों में उपयोग होती है,तथा यहां ठंडे पानी के वाटर कूलर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जो कि आज स्वर्गीय संतोष अग्रवाल की स्मृति में लगाए गए वाटर कूलर से पूरी होगी, इस अवसर पर दानदाता परिवार के रितेश अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल ने भी कहा कि आज पानी की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, तथा उन्होंने अपने पूज्य स्वर्गीय पिता की स्मृति में यह वाटर कूलर आरो के साथ स्थापित किया है तथा हटरी धर्मशाला में विभिन्न अवसरों पर लोगों का आना जाना लगा रहता है तथा इस ठंडे पानी के वाटर कूलर से लोगों को बारहो महीने शीतल जल मिल सकेगा

इस अवसर पर शक्ति शहर के प्रतिष्ठित पंडित शिवदत्त शिबू शर्मा ने पूजा-अर्चना करवाकर वाटर कूलर को लोकार्पण करवाया, ज्ञात हो कि शक्ति की हटरी धर्मशाला में पूर्व में भी अनेकों दानदाता परिवारों द्वारा वाटर कूलर स्थापित किए गए थे, किंतु सार्वजनिक कार्यों में वाटर कूलर की अधिक उपयोगिता के कारण तकनीकी खराबी आने के चलते ये वाटर कूलर अनुपयोगी होते चले गए तथा अब नए वॉटर कूलर दानदाता परिवारों द्वारा अपने प्रिय जनों की स्मृति में या अन्य किसी प्रयोजन से स्थापित किए जा रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *