स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत वाटर एड इंडिया दुर्ग द्वारा दिनांक 28.09.2023 को विकासखंड धमधा और पाटन के 16 राजमिस्त्रियों को जल संरक्षण एवं जल संवर्धन संरचना निर्माण हेतु तकनीकी रूप से क्षमता वर्धन करने के लिए ग्राम पंचायत मुर्रा के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे वाटर एड इंडिया दुर्ग के जिला समन्वयक सौरभ कुमार द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि जल संरक्षण हेतु निर्माण करते हुए प्रत्येक संरचना का तकनीकी रूप से सही होना अति आवश्यक है यदि यह सही ढंग से निर्माण नहीं होती तो उसका दुष्परिणाम सामने आ सकता है वाटर एड के समुदाय सहजकर्ता सुरेश कापसे द्वारा बताया गया कि वाटर एड इंडिया जल स्वच्छता एवं सफाई के विषय में कार्य करती है और जल संरक्षण के लिए पानी बचाने के लिए सोकपिट, लिचपीट, दिव्यांग शौचालय, दो गड्ढे वाले शौचालय, सामुदायिक शौचालय को तकनीकी रूप से सही निर्माण कराने में ग्राम पंचायतों एवम स्वच्छ भारत मिशन को सहयोग करती है मनोज बनिक द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि सेप्टिक टैंक के निर्माण में हमे विशेष ध्यान रखना चाहिए गैस पाइप, सोखता गड्ढा का निर्माण कराना चाहिए और प्रत्येक 03 से 04 वर्ष में सेप्टिक टैंक को खाली कराना चाहिए। ग्राम पंचायत मुर्रा के सरपंच नागेश चंद्रवंशी ने प्रशिक्षण को राज मिस्त्रीयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और वाटर एड इंडिया दुर्ग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा किसका सार्थक परिणाम प्राप्त होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी रूप से सही संरचनाओं का निर्माण होगा। आज के प्रशिक्षण में ग्राम सुरजीडीह, कंडरका, पतोरा, मचांदुर के राजमिस्त्रियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।