रायपुर। नए मुख्यमंत्री निवास में विष्णुदेव साय ने कामकाज की शुरुआत की। जानकारी साझा करते सीएम ने X पर लिखा, आज नया रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास में विधिवत रूप से काम-काज की शुरुआत की। यह निवास प्रदेश की 3 करोड़ जनता का निवास है, जिसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले हैं।
हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों का सुनहरा अवसर दे रही है। प्रतिभाशाली युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया जारी है। नई नियुक्तियों से अधोसंरचना विकास के उच्च आयाम पर पहुंचने के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। प्रदेश के युवाओं को शुभकामनाएं!