ग्राम- नूरपुर (सुमावली) तहसील- जौरा जिला- मुरैना के प्रतिष्ठित ठाकुर सौवरन सिंह यादव (गांधी) परिवार द्वारा करवाई जा रही है श्रीमद्भागवत

भाजपा शक्ति नगर मंडल के महामंत्री एवं पत्रकार रामनरेश यादव के गृह ग्राम- नूरपुर (सुमावली)मध्यप्रदेश में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह-
15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक होगा भागवत कथा का आयोजन-
सक्ति-भाजपा शक्ति नगर मंडल के महामंत्री एवं पत्रकार रामनरेश यादव के परिवार जनों द्वारा मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ग्राम- नूरपुर (सुमावली) तहसील- जोरा में 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का वृहद आयोजन किया गया है
तथा 15 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ ही परिवार जनों की उपस्थिति में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, एवं भंडारा का कार्यक्रम 22 अक्टूबर दिन- शुक्रवार को होगा, तथा व्यास पीठ पर श्री धाम वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित कृष्णकांत कौशिक (कान्हा जी) अपनी मधुर अमृतमय वाणी से भक्तों को कथा का रसपान करा रहे हैं

श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को सफल बनाने में ठाकुर सोबरन सिंह यादव (गांधी), रामनरेश सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह यादव, लोकेंद्र सिंह यादव, सहित पूरा परिवार जुटा हुआ है
15 अक्टूबर को कलश यात्रा,श्रीमद् भागवत महात्म्य कथा, 16 अक्टूबर को भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म, 17 अक्टूबर को ध्रुव चरित्र एवं जड़ भरत कथा का कार्यक्रम संपन्न हुआ, साथ ही 18 अक्टूबर को श्री राम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 19 अक्टूबर को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा, 20 अक्टूबर को महारास एवं गोपी रुक्मणी विवाह, 21 अक्टूबर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष तथा 22 अक्टूबर शुक्रवार को हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा
15 अक्टूबर से प्रारंभ हुए श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह को लेकर आयोजक परिवार के राम नरेश सिंह यादव शक्ति ने बताया कि कथा एवं भंडारा का समस्त कार्यक्रम ग्राम- नूरपुर (सुमावली) तहसील- जौरा जिला- मुरैना मध्यप्रदेश में रखा गया है, तथा ग्राम- नूरपुर (सुमावली) से 2 किलोमीटर दूरी पर दक्षिण दिशा की ओर स्थित है,एवं एवं अखिल कोटी ब्रह्मांड नायक युगल सरकार जी, गिरिराज धरण जी, बांके बिहारी जीकामतानाथ जी, मंशापूर्ण महादेव जी, ब्रह्माणी माता, सती माता, श्रीधन गैया वाले हनुमान जी महाराज एवं सिद्ध बाबा पितृ देवो की असीम कृपा से यह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है
आयोजन को सफल बनाने के लिए ठाकुर गोपाल सिंह, ठाकुर दर्शन सिंह, ठाकुर कप्तान सिंह, ठाकुर रसाल सिंह, ठाकुर विजय सिंह, ठाकुर परमाल सिंह, ठाकुर किशोर सिंह, अशोक सिंह, मुन्ना सिंह,उदयवीर सिंह, सुल्तान सिंह,मनोज सिंह, दिनेश सिंह, कपूर सिंह, रामवीर सिंह, मोहर सिंह ने समस्त कथा प्रेमियों को इस आयोजन में शामिल होकर कथा श्रवण का लाभ लेने का आग्रह किया है
तो वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में जलदेवी ठाकुर, सोबरन सिंह यादव, कथा कार्यक्रम के व्यवस्थापक ठाकुर कप्तान सिंह (डूंगरपुर), बृजमोहन, दामोदर,बंटी, देवेंद्र, नरेंद्र (डूंगरपुर) लगे हुए हैं, तो वही आयोजक परिवार के पिंकी, जनरल सिंह, गिरजा, उदयवीर सिंह, प्रीति, महेंद्र सिंह, पूनम, धर्मेंद्र सिंह, अर्चना- नीरज, सुनील, हरिओम,शिवा, रानू, अभिषेक, कृष्णा, सुरजीत, शैलेंद्र, प्रमोद बाबू,बनिया, इलू, दीपेश, अकाश, मनीष, रामलखन, रिंकू,देवेंद्र, जोगेंद्र, राजवीर, शालू, बंटी, बालकिशन, कमलेश, बंटी, राजेंद्र सिंह पटवारी एवं यादव परिवार जुड़ा हुआ है

तथा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के प्रथम दिवस अपनी अमृतमय मधुर वाणी से कथा का रसपान कराते हुए व्यासपीठ पर विराजमान पंडित कृष्णकांत कौशिक जी ने कहा कि आज श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य की सारी बाधाएं दूर हो जाती है, तथा मनुष्य को अपने जीवन के व्यस्ततम समय में से समय निकालकर प्रभु की भक्ति करना चाहिए तथा श्रीमद् भागवत कथा में ऐसे अनेकों प्रसंग है जिससे मनुष्य उसके श्रवण मात्र से ही अपनी सारी बाधाओं का निराकरण कर सकता है, तथा श्रीमद् भागवत कथा का संपूर्ण कथा श्रवण हम सभी को करना चाहिए

तथा रामनरेश यादव के परिवार में आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह को लेकर पूरा परिवार उत्साह के साथ जुड़ा हुआ है, तथा प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा में लोग पहुंचकर कथा श्रवण कर रहे हैं, एवं व्यासपीठ पर विराजमान कृष्णकांत कौशिक जी का आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं, कार्यक्रम स्थल को भी बड़े आकर्षक ढंग से भगवान श्री कृष्ण जी की विभिन्न लीलाओं से संबंधित पोस्टरों से सुसज्जित किया गया है, तथा प्रतिदिन परिवार जन विधिवत पूजा- अर्चना के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, तो वहीं बच्चे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान विभिन्न प्रसंगों में अपना अभिनय भी कर रहे हैं, तथा प्रतिदिन भजन- कीर्तन एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है
भाजपा शक्ति नगर मंडल के महामंत्री एवं पत्रकार रामनरेश यादव ने भी समस्त श्रद्धालु भक्तजनों को इस कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *