शक्ति जिले के प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह का ध्वजारोहण करेंगे विधानसभा अध्यक्ष महंत, 17 जनवरी को सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर ने जारी की गणतंत्र समारोह के जिलावार अतिथियों की सूची

सक्ति– छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर ने 17 जनवरी 2023 को प्रदेश के सभी जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अतिथियों की सूची जारी की है, जिसमें नवगठित शक्ति जिले के होने वाले पहले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत होंगे एवं विधानसभा अध्यक्ष महंत ध्वजारोहण करेंगे, साथ ही परेड की सलामी लेंगे

ज्ञात हो कि पूर्व में शक्ति शहर के बुधवारी बाजार ग्राउंड पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन विगत कई दशकों से होता चला आ रहा है, तथा इस वर्ष शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने विगत दिनों कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में एक बैठक लेकर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन जेठा कलेक्ट्रेट कार्यालय मैदान में करने का निर्णय लिया है, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत को विधायक बनने के बाद पहली बार उनके गृह जिला- जांजगीर चांपा एवं शक्ति में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का ध्वजारोहण करने का अवसर मिलेगा, इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महंत को वर्ष 2018 में शक्ति के विधायक निर्वाचित होने के बाद गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में बतौर अतिथि तय किया जाता था, तथा इस वर्ष 26 जनवरी के मौके पर जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का ध्वजारोहण छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्रदेव राय करेंगे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *