शक्ति के बुधवारी बाजार में अतिक्रमण हटाओ स्थल पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष महंत, कलेक्टर को दिए अतिक्रमण से प्रभावित लोगों के व्यवस्थापन के निर्देश, सरकारी अस्पताल का भी निरीक्षण किया महंत ने, सकरेली ओवरब्रिज को भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश 11 अप्रैल को होगा मेगा ब्लॉक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने दी जानकारी

सकती-छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 31 मार्च को शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के बुधवारी बाजार में विगत दिनों प्रशासन द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थल पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे, इस दौरान शक्ति कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना भी मौजूद रही, विधानसभा अध्यक्ष महंत ने अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात करते हुए उनकी बातें सुनी, उपरोक्त जानकारी नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामसुंदर अग्रवाल ने देते हुए बताया कि साथ ही इस दौरान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को पूरे अभियान से प्रभावित परिवारों एवं दुकानदारों के शीघ्र ही व्यवस्थापन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए है

इस दौरान प्रभावित परिवारों ने भी विधानसभा अध्यक्ष महंत से गुहार लगाई कि वे सालों- साल से यहां बसे हुए थे, किंतु आज उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा इन सब बातों को सुनकर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने आवश्यक दिशा- निर्देश दिए हैं, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष महंत ने सक्ति कलेक्टर को उपरोक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद खाली हुए स्थान पर आवश्यकता अनुरूप कार्रवाई करने की भी बात कही है, इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,दादू जायसवाल, पिंटू ठाकुर, गिरधर जायसवाल विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, आनंद अग्रवाल सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे, वहीं विधानसभा अध्यक्ष महंत ने शक्ति के जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूरज सिंह राठौर को स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने एवं सरकारी अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबंध में निर्देश दिए इस दौरान शक्ति कलेक्टर ने भी शक्ति जिले में स्वास्थ्य विभाग को लेकर चलाए जा रहे विशेष मिशन की भी जानकारी दी जिस पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने भी शक्ति कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने पूरे जिले तथा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य के मामले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखने तथा स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग की मंशानुरूप सभी सुविधाएं बिना किसी परेशानियों के मिले ऐसी व्यवस्था बनाने की बात कही है, उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 31 मार्च को अपने विभिन्न कार्यक्रमों के प्रवास के तहत शक्ति पहुंचे थे तथा उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की

 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सकरेली रेलवे ओवरब्रिज को भी शीघ्र ही चालू करने के निर्देश दिए तथा इस दौरान उन्होंने रेलवे एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए आम जनता की आवागमन की सुविधाओं को देखते हुए उपरोक्त ब्रिज को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही तथा 11 अप्रैल को उपरोक्त मार्ग पर रेलवे का मेगा ब्लॉक होगा जिस पर ओवरब्रिज के अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण किया जाएगा उपरोक्त जानकारी नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने दी है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *